Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 06 अप्रैल । अब जल्द ही आगरा से अलीगढ़ के बीच एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा। आगरा से अलीगढ़ की दूरी मात्र एक घंटे में तय किए जाने के लिए जिले से होकर ग्रीन एक्सप्रेस वे तैयार किया जाएगा। इसके लिए जिले के 48 गांवों में 322 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण का काम चल रहा है। इसके लिए जिले में अधिग्रहीत की गई कुल 322 हेक्टेयर जमीन के लिए किसानों को मुआवजा राशि के भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । ग्रीन एक्सप्रेस वे का निर्माण होने के बाद खंदौली से अलीगढ़ का सफर मात्र एक घंटे का रह जाएगा, जबकि अभी करीब दो घंटे का समय लगता है। हाथरस के लोगों को नोएडा जाने के लिए सीधे एक्सप्रेस वे की सुविधा मिलेगी। वह हाथरस से सीधे ग्रीन एक्सप्रेस वे पर होकर नोएडा एक्सप्रेस वे पर पहुंच जाएंगे। हाथरस से जेवर एयरपोर्ट पर पहुंचना भी आसान होगा।अब जल्द ही इस एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

हाथरस से गुजरेगा एक और एक्सप्रेस वे 
एनएचएआई की ओर से पहले चरण के निर्माण के लिए फरीदाबाद की कंपनी केआरसी इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को टेंडर दे दिया गया है। इसका बजट 716.5 करोड़ रुपये है। दूसरे चरण में आगरा के खंदौली से हाथरस के असरोई तक कुल 36.9 किलोमीटर का निर्माण कार्य कर इसे खंदौली के निकट यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। पहले चरण में अलीगढ़ के एनएच 509 से लेकर हाथरस के गांव असरोई तक इसका निर्माण किया जाएगा। पहले चरण में एक्सप्रेस वे की लंबाई करीब 28 किलोमीटर होगी, जबकि पूरा एक्सप्रेस वे 64.90 किलोमीटर का होगा। चार लेन वाले इस ग्रीन एक्सप्रेस वे की कुल लागत 1536.9 करोड़ रुपये है। इसका टेंडर जेएसपी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद को दिया गया है। इसका बजट 820.4 करोड़ रुपये है। इस एक्सप्रेस वे पर एक रेल ओवरब्रिज, तीन फ्लाईओवर, 32 अंडरपास व 16 पुलों का निर्माण होगा। ग्रीन एक्सप्रेस वे का निर्माण 2027 तक पूरा किया जाना है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक संजय वर्मा ने बताया कि जून माह में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page