सासनी 05 अप्रैल । तहसील समाधान दिवस के पश्चात, जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने विकास खंड सासनी के संविलियन विद्यालय बिर्रा का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालय में अध्ययनरत होनहार और मेधावी छात्रों का दाखिला आरटीई के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने शिक्षकों को शिक्षा के स्तर में सुधार लाने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। विद्यालय में कुल 12 स्टाफ सदस्य तैनात हैं, जिनमें 1 प्रधानाचार्य, 6 सहायक अध्यापक/अध्यापिका, 2 अनुदेशक, और 3 शिक्षा मित्र शामिल हैं। निरीक्षण के समय, शिक्षा मित्र नीतू कुमारी आकस्मिक अवकाश पर थीं, जबकि नितिन खंडेलवाल अनुपस्थित पाए गए। इस पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित शिक्षा मित्र का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। विद्यालय में कुल 231 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जिनमें से कक्षा 1 में 3, कक्षा 2 में 5, कक्षा 3 में 14, कक्षा 4 में 13, कक्षा 5 में 30, कक्षा 6 में 36, कक्षा 7 में 59, और कक्षा 8 में 71 छात्र-छात्राएं हैं। निरीक्षण के दौरान, 146 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाए गए। कक्षा 1 और 2 में पंजीकृत छात्रों की संख्या कम होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और अधिक से अधिक छात्रों का पंजीकरण कराने तथा उनकी शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी छात्र-छात्राएं विद्यालय यूनिफॉर्म में आएं और उन्हें आवश्यक पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं।
इसके पश्चात, जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत बिर्रा में निर्माणाधीन उचित दर दुकान/मॉडल शॉप का निरीक्षण किया और अवशेष कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को प्रभु श्रीराम का छवि चित्र भेंट कर स्वागत किया। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिर्रा में कार्यदायी संस्था बीजीसीसीपीएल द्वारा कराए जा रहे कार्यों, जैसे पाइप लाइन, गृह जल संयोजन, ट्यूबवेल स्थापना, और ओवरहेड टैंक निर्माण का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अवशेष कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सहायक अभियंता ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 3 गांव सम्मिलित हैं, और गृह जल संयोजन 660 के सापेक्ष 3 पूर्ण हो चुके हैं। वितरण प्रणाली की लंबाई 10.425 किमी में से 9.70 किमी तक कार्य पूरा हो चुका है। ट्यूबवेल, सोलर, पंप हाउस, और ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।
निरीक्षण के दौरान, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सासनी, तहसीलदार, जिला सूचना अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम प्रधान, सहायक अभियंता जल निगम ग्रामीण, कार्यदायी संस्था प्रभारी आदि उपस्थित रहे।