Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 20 मार्च। आज राजकीय कन्या इंटर कॉलेज हाथरस में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महिला कल्याण विभाग द्वारा सेनेटरी पैड मशीन की स्थापना एवं सैनेटरी पैड का वितरण किया गया ।
जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही बालिकाओं को पढ़ने एवं आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया और कहा कि सफलता एक अनवरत प्रक्रिया है इसमें वेहतरीन उपलब्धि के लिए वेहतर प्रयास भी करने पड़ते हैं सभी बच्चियों को उनका लक्ष्य निर्धारित करने हेतु उनका मार्गदर्शन किया गया। प्रधानाचार्य ममता उपाध्याय द्वारा बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के साथ ही स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्रदान कर जागरूक किया। केंद्र प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर मनीषा भारद्वाज ने वन स्टॉप सेंटर के विषय में विस्तृत रूप से बताया साथ ही घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिषेध अधिनियम ,पोक्सो अधिनियम एवं बाल विवाह के बारे में जानकारी दी गई। मोहम्मद सईद ने कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को 1098 की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 1098 0-18 वर्ष के बीच मुसीबत में फंसे बेबस एवं बेसहारा बच्चों की मदद करता है। यदि आपको कोई भी बच्चा लापता, गुमशुदा, बाल विवाह एवं बाल श्रम करते मिले तो आप 1098 पर कॉल कर बच्चे की मदद कर सकते है ये 24/7 चलने वाला इमरजेंसी हेल्पलाइन न0 है साथ ही महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे – कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेन्टर की केस वर्कर नीलम पोरुष एवं मधु रानी, मोनिका वासुदेव आदि शिक्षकाए उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page