अलीगढ़ 20 मार्च । दिल्ली पब्लिक स्कूल अलीगढ़ में गुरुवार को ओवरनाइट एडवेंचर कैम्प का समापन किया गया। कैंप में कराई जाने वाली सभी गतिविधियाँ विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं व ‘ट्यूरिस्टा एडवेंचर एकेडेमी’ के अनुभवी प्रशिक्षकों की देखरेख में सुरक्षित रूप से कराई गईं। यहां लगभग 300 छात्रों ने भाग लिया। जहां कक्षा प्लेग्रुप से 2 तक के छात्र प्रतिभागियों के लिए एक दिवसीय तथा कक्षा 3 से कक्षा 6 तक के प्रतिभागियों के लिए दो दिवसीय कैंप लगा, जहां नन्हें-मुन्नें सभी छात्रों ने गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भागीदारी की। वहीं बड़े छात्र भी साहसिक करतब दिखाते हुए शारीरिक सक्षमता व आत्मविश्वास के विकास की सीख ली। कैंप में सभी छात्रों को प्रमुख रूप से टेंट पिचिंग, रोलर टेंक, फ्लाइंग फाॅक्स, रोप क्लाइंबिंग, रोप लोडर, कमाण्डो नेट, रैपलिंग, बर्मा ब्रिज, रिगलिंग, नेट क्लाइंबिंग, टायर क्लाइंबिंग, ग्राउण्ड रोलर तथा टायर क्रोसिंग आदि के बारे में प्रत्यक्ष रूप से बारीकी से जानने और करने का अवसर प्रदान किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या आरती झा ने कहा कि इस शिविर के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य छात्रों के अन्दर साहस, निर्भीकता, परिश्रम तथा उत्तरदायित्वों का समुचित निर्वहन करने के गुणों का विकास करना है। जीवन में सफलता हासिल करने के लिए पुस्तकीय ज्ञान के साथ व्यावहारिक ज्ञान व विकसित व्यक्तित्व भी जीवन की प्रत्येक परिस्थितियों में समायोजन करने का हौसला प्रदान करता है। समापन समारोह के मौके पर सभी प्रतिभागियों का सर्टिफिकेट देकर उत्साहवर्धन किया गया।
1. ज्यादित्य सिंह – बर्मा ब्रिज करते समय बहुत मजा आया। मैजिक शो ने सभी का मन हर लिया।
2. देवांगना पाण्डेय- नए-नए स्टंट करने में थोड़ा-थोड़ा डर कर भी अनुभव हो रहा है, लेकिन सीखने को भी मिल रहा है।
3. आरना जैन – रिवर क्रोसिंग एवं रैपलिंग करते समय डर तो लगा लेकिन बहुत मजा आया।
4. सनाया शर्मा – गतिविधयों के दौरान सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है साथ ही कुशल प्रशिक्षक सभी गतिविधियों को बहुत अच्छी तरह से करा रहे हैं।



