हाथरस 18 मार्च । आज कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर पर पहुंच ओसी कलेक्ट्रेट को सौंपा, जिसमें मांग की कि हाथरस जनपद के बागला कॉलेज में जिस प्रकार एक शिक्षक द्वारा छात्राएं उत्पीड़न की शिकार होती रही और छात्राओं की शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती, अनगिनत छात्राओं के साथ गलत कृत्य किए जाते हैं। 65 से अधिक अश्लील वीडियो मिलते हैं और जब शिक्षक ही भक्षक बन जाए और उनके खिलाफ निरंतर शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई ना की जाए तो सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे का कोई महत्व नहीं रहता और यह प्रतीत होता है कि यह केवल नारा हैं। जमीनी स्तर पर बेटियों की सुरक्षा नहीं है। माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षा के मंदिर में उनके सुरक्षित एवं भविष्य के लिए भेजते हैं और जब बेटियां विद्यालयों में सुरक्षित नहीं है तो यह कॉलेज प्रशासन के साथ-साथ शासन प्रशासन की प्रक्रिया पर भी प्रश्न चिन्ह लगाता है। अतः इस मामले में त्वरित और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर एवं सादाबाद के गांव बिसावर छोटी बच्ची के साथ दिल को झकझोर देने वाली हुई घटना हुई है।
जिला कांग्रेस कमेटी आपसे मांग करती है बेटी को अच्छे से अच्छे चिकित्सा संस्थान में इलाज एवं बेटी के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु उसे पर्याप्त उचित मुआवजे उसके परिवार को प्रदान किया जाए एवं एसे दरिंदो के खिलाफ पुलिस द्वारा मजबूत से मजबूत साक्ष जुटाकर कोर्ट में चार्ज शीट के साथ तत्काल पेश करें, जिससे न्यायालय से ऐसे दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। साथ ही महात्मा गांधी गर्ल्स इंटर कॉलेज में पूर्व अध्यापिका मंगेश लता शर्मा के सेवानिवृत होने के बाद पेंशन और एरियर को लेकर कॉलेज प्रशासन द्वारा मानसिक उत्पीड़न के खिलाफ भी जांच की मांग की। ज्ञापन देने वालों में शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पंडित अविनाश चंद पचौरी, जिला उपाध्यक्ष बीना गुप्ता, सत्य प्रकाश शर्मा, मंगेश लता शर्मा, जिला सचिव हरिशंकर वर्मा, चौधरी उदल सिंह, महिला जिला अध्यक्ष कृष्ण गुप्ता, अल्पसंख्यक विभाग की जिला अध्यक्ष सलमा बेगम, महिला शहर अध्यक्ष आमना बेगम, ब्लॉक अध्यक्ष काजल चौधरी, कपिल नरूला, सादाबाद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मथुरा प्रसाद, सेवादल के शहर अध्यक्ष आरके राजू नेता, सिमरन, नूर बानो, पन्नालाल संजय कप्तान आदि मौजूद थे।