मथुरा 18 मार्च । राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट की दो छात्राओं ने अपनी बौद्धिक क्षमता से कोफोर्ज डिजिटल सर्विस कम्पनी में उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर हासिल किया है। उच्च पैकेज पर मिले जॉब आफर से दोनों चयनित छात्राएं बहुत खुश हैं। दोनों छात्राओं ने अपनी इस सफलता इसका श्रेय राजीव एकेडमी की उच्चस्तरीय शिक्षण-प्रशिक्षण व्यवस्थाओं को दिया है।
ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि हाल ही में ग्लोबल डिजिटल सर्विस एण्ड साल्यूशन प्रोवाइडर कम्पनी कोफोर्ज के पदाधिकारियों ने कैम्पस प्लेसमेंट प्रक्रिया के माध्यम से राजीव एकेडमी की बीसीए की छात्रा नेहा शर्मा एवं बीएससी की छात्रा रितिका जोशी का बौद्धिक मूल्यांकन किया। कम्पनी पदाधिकारियों ने दोनों छात्राओं की सैद्धांतिक तथा व्यावहारिक कुशलता को देखते हुए उन्हें तीन लाख रुपये के पैकेज पर जॉब आफर किया। शिक्षा पूरी होने से पहले मिले इस शानदार अवसर से दोनों छात्राएं ही नहीं उनके माता-पिता तथा परिजन भी खुश हैं।
जॉब आफर करने से पहले कम्पनी पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को कोफोर्ज डिजिटल सर्विस कम्पनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कम्पनी पदाधिकारियों ने बताया कि यह आईटी सर्विसेज एण्ड आईटी कन्सल्टिंग कम्पनी है, जिसकी स्थापना वर्ष 2004 में हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि कोफोर्ज पहले एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज के नाम से जानी जाती थी। यह एक भारतीय बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनी है जो डिजिटल सेवाएं और समाधान प्रदान करती है। बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं तथा बीमा जैसे क्षेत्रों में इस कम्पनी की बहुत साख है। कोफोर्ज अपनी सॉफ्टवेयर सेवाओं तथा अभिनव समाधानों के लिए भी दुनिया भर में प्रसिद्ध है। इसका मुख्यालय उत्तर प्रदेश के नोएडा में है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने दोनों छात्राओं की सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि आज का समय ग्लोबल डिजिटलाइजेशन का है। पूरी दुनिया में इसके माध्यम से व्यापार चल रहा है। दुनिया की इकोनामी पर इसका प्रभाव है। आज बड़ी-बड़ी कम्पनियों में सभी अच्छे जॉब्स पर डिजिटलाइजेशन की पकड़ है। ऐसे में हमारे युवा छात्र-छात्राएं व्यावहारिक और सैद्धांतिक ज्ञान में महारत हासिल कर अपना मनमाफिक करिअर ग्लोबल डिजिटलाइजेशन के माध्यम से बना सकते हैं। निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने सभी छात्र-छात्राओं से परिश्रमपूर्वक अध्ययन करने का आह्वान किया।