सादाबाद 16 मार्च । होली के दौरान हिंसा की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। बिसावर गांव में दो नाबालिग बच्चों पर दबंगों ने हमला कर दिया। शिवा और कुणाल नाम के दोनों बच्चे जब कश्यप नगर से गुजर रहे थे, तब कुछ लोगों ने उन पर जबरन रंग और कीचड़ डालने की कोशिश की। बच्चों के विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों बच्चों के सिर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को बचाया। परिजन घायल बच्चों को लेकर पुलिस चौकी पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। दूसरी घटना नगला मान सहाय गांव में हुई। यहां प्रीतम सिंह के साथ मारपीट की गई। प्रीतम का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के चार लोगों ने उनके घर में गंदगी, कीचड़ और पत्थर फेंके। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें पकड़कर बुरी तरह पीटा। प्रीतम की हालत गंभीर होने पर उन्हें आगरा रेफर किया गया है। सभी पीड़ितों ने सादाबाद कोतवाली में नामजद शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।