हाथरस 16 मार्च । शहर में श्री गोविंद भगवान की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। रथयात्रा में दर्जनों आकर्षक झांकियां शामिल थीं। भक्ति संगीत के साथ कई बैंड वादक चल रहे थे। कलाकारों ने अपने करतब दिखाए। हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस यात्रा का हिस्सा बने। यात्रा की शुरुआत घंटाघर स्थित श्री गोविंद भगवान मंदिर से हुई। मंदिर में पूजा-अर्चना और आरती के बाद रथयात्रा का शुभारंभ किया गया। ब्रज क्षेत्र की यह ऐतिहासिक रथयात्रा देवी-देवताओं की झांकियों से सजी थी। मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ रथयात्रा का स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने जमकर जयकारे लगाए। रथ यात्रा के दौरान पूरा का पूरा वातावरण भक्ति में डूब गया। देर रात तक यह रथ यात्रा शहर में धूम मचाए हुए थी। इस दौरान समाज के लोगों में खूब उत्साह रहा। बिजली की रोशनी से जगमगाता विशाल रथ आकर्षण का केंद्र रहा, जिसे भक्त खुद ही खींचते नजर आए। ये रथयात्रा धुलैड़ी के दूसरे दिन यानि कि दौज को निकलने की परंपरा है। सुबह से ही मंदिर पर लोगों का जमघट रहा। पुष्पेंद्र वार्ष्णेय पप्पू लाला (कृष्णा टी) ने आरती की। आरती के दौरान हीरेन्द्र वार्ष्णेय हनुमान प्लास्टिक, प्रेम वार्ष्णेय मसाले वाले, जय वार्ष्णेय श्रीजी कोल्ड्रिंक, अनुज वार्ष्णेय तेल वाले एवं संजय गुप्ता विशिष्ट आरतीकर्ता के रूप में मौजूद रहे। मेलाध्यक्ष विशन स्वरुप वार्ष्णेय जूस वाले, महामंत्री हरीश आँधीवाल वैधनाथ, कोषाध्यक्ष गिरधरगोपाल पेंट वाले, उपाध्यक्ष डा नीरज बार्ष्णेय, व्यवस्थापक विनोद वार्ष्णेय बबलू चौधरी, कार्यक्रम संचालक अतुल आँधीवाल ने भी आरती की।
शोभायात्रा में गणेश, राधा-कृष्ण, शंकर, काली समेत विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां मौजूद रहीं। बैंडबाजों पर लोग थिरकते हुए चल रहे थे। जगह-जगह गोविन्द की आरती उतारकर प्रसाद का वितरण किया। इसे लेकर बाजारों को भी सजाया गया। सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त रहे।
यह रहे मौजूद
इस दौरान सांसद अनूप प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा रामवीर उपाध्याय, सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, चेयरमैन स्वेता चौधरी, जिलाध्यक्ष भाजपा शरद महेश्वरी, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा गौरव आर्य, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर,
ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, पूर्व पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
मेले में इनका रहा सहयोग
मेले में मुकुल आनंद कातिव, अतुल चौधरी, रंजीत वार्ष्णेय एड, धीरज बार्ष्णेय एड पूर्व सहसचिव, रामेश्वर दयाल आढ़ती, बाँके बिहारी अपना वाले, शिवशंकर साइकिल वाले, संजीव आँधीवाल, कृष्णा वार्ष्णेय, सचिन वार्ष्णेय जूस वाले, राम गुप्ता प्रेस वाले, मुकेश जेवरी, कुणाल वार्ष्णेय, सतीश पहलवान, योगेश टीटू आदि ने सहयोग किया।