हाथरस 16 मार्च । माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक एवं कर्मचारियों की खेलकूद प्रतियोगिता तृतीय ‘‘गुरुवर खेल महोत्सव-2025’’ का आयोजन डीआरबी इण्टर कालेज के खेल मैदान पर प्रारम्भ हुआ। इस प्रतियोगिता में पुरूषों की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। माध्यमिक शिक्षा विभाग हाथरस के अनेक शिक्षक एवं कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चौधरी रनवीर सिंह, एमएलडीवी इण्टर कॉलेज के डायरेक्टर स्वतन्त्र कुमार गुप्त एवं यूसीएमके पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रवीन कौशिक ने संयुक्त रूप से भाभा ब्लास्टर्स एवं टैगोर टाईगर्स टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर डा मनोज शर्मा, पवन सैंगर, दलबीर चौधरी इत्यादि उपस्थित रहे। अंत में आयोजन सचिव अतुल वर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। अम्पायरिंग गिरीश शर्मा, प्रवीन उपाध्याय, सचिन शर्मा एवं अश्वनी शर्मा ने की। स्कोरिंग मनीष ने की।
प्रतियोगिताओं के परिणाम –
लीग राउण्ड क्रिकेट
प्रथम मैच – भाभा ब्लास्टर्स (158-4) बनाम टैगोर टाईगर्स (161-8)
टैगोर टाइगर्स 2 विकेट से विजयी रहे। मैन ऑफ द मैच- रविन्द्र सिंह रहे।
द्वितीय मैच – रमन इन्वेन्टर्स (140-7) बनाम कलाम लॉन्चर्स (139-9) के मध्य खेला गया।
रमन इन्वेन्टर्स विजयी रही। मैन ऑफ द मैच रूपेन्द्र शर्मा बने।