हाथरस 06 मार्च । आज शहर में श्री खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा श्री खाटूश्याम बाबा का 18वां श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के तहत भजन संध्या का आयोजन हो रहा है। भजन संध्या का आयोजन शहर के अलीगढ़ रोड स्थित एक रिजॉर्ट में श्री खाटूश्याम सेवा समिति द्वारा किया गया है। भजन संध्या में खाटू श्याम के गीतों पर दिल्ली के सुप्रसिद्ध गायक शीतल पांडेय अपनी आवाज का जादू बिखेरा। भजन संध्या में आकर्षण का केंद्र महा आरती, दिव्य ज्योति, छप्पन भोग, अलौकिक श्रृंगार, श्याम रसोई एवं पुष्प-इत्र-वर्षा रहा। भजन संध्या में भारी भीड़ उमड़ी। समाचार लिखे जाने तक भजन संध्या का कार्यक्रम जारी है। देर रात तक कार्यक्रम का आयोजन होगा।