Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 06 मार्च । जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागर में करते हुए सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने बैठक में दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किये जाने केन्द्र/राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी, रोजगारपरक एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं का लाभ जनपद के पात्र एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुॅचाने एवं योजनाओं को मूर्त रूप देने के हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।

बैठक के दौरान विधायकों, सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जर्जर सड़कों, जल जीवन मिशन (हर घर नल) के तहत पेयजल की उपलब्धता एवं पाईप लाइन डालने के पश्चात सडकों की मरम्मत और विद्युत कनेक्शन, विद्युत आपूर्ति, ट्रांसफार्मर की उपलब्धता, ट्यूबेलों के बिल माफी, विद्युत विभाग के कर्मचारियों की कार्यशैली, जल भराव, अपात्र व्यक्तियों द्वारा प्राप्त की जा रही पेंशन आदि के संबंध में क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर सांसद ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को बैठक के दौरान उठाई गई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने एवं की जा रही कार्यवाही की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट लिखित रूप में मा0 जनप्रतिनिधियों/सदस्यों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को जर्जर सड़कों को चिन्हित करते हुए मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को जल जीवन मिशन ग्रामीण के तहत अबतक की गई बोरिंग, पाईपलाईन डालने, टैस्टिंग आदि की प्रगति रिपोर्ट ब्लॉकवार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को विद्युत विभाग से लंबित समस्त कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को पात्र व्यक्तियों को पेंशन दिये जाने के निर्देश दिए।

सांसद ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी, रोजगारपरक एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं का लाभ जनपद के पात्र एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुॅचाने एवं योजनाओं को मूर्त रूप देने के हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने गरीब एवं पात्र व्यक्तियों को शासन की योजनाओं से लाभांवित करने तथा ग्रामों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये विभागीय योजनाओं को अमलीजामा पहनाने हेतु अधिकारियों को ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। सर्वप्रथम जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने बैठक के दौरान विभागांे द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा की तथा भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी, गरीबी उन्मूलन व रोजगारपरक योजनाओं का लाभ गांव के किसानों, मजदूरों तथा जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिये सभी विभागीय अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की। सांसद ने समस्त विभागों को केंद्र/राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं उनकी प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात् उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना, दीन दयाल अंत्योदय योजना-एनआरएलएम, दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन शहरी/ग्रामीण, जल जीवन मिशन (राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना), प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल भारत भू अभिलेख, अटल मिशन फॉर रिजूवेनेशन एडं अर्बन ट्रांसफोर्मेशन (अमृत), प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चिकित्सकों की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, एंबुलेंस सेवाओं की स्थिति, सर्व शिक्षा अभियान, बाल विकास योजना, मिड-डे-मील योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, विद्युत विकास योजना तथा अन्य योजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार से समीक्षा करते हुए सांसद ने परियोजना निदेशक को मनरेगा अंतर्गत लगाये जाने वाले मजदूरों का भुगतान ससमय एवं पारदर्शितापूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।

एनआरएलएम योजना के तहत अधिक से अधिक समूहो का गठन करने के साथ ही अनुदान राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना की समीक्षा के दौरान चयनित संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण केन्द्रों का संचालन कराते हुए प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ ही प्रशिक्षणकर्ताओं को रोजगार मुहैया कराने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत मरम्मत कराये जाने हेतु चयनित सड़कों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने तथा मरम्मत कराई जा रही सड़कों का अवशेष कार्य तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए। वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन में मृतकों एवं अपात्रों को पेंशन प्राप्त होने की शिकायत पर सासंद ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को सत्यापन की कार्यवाही को निष्पक्षतापूर्णढंग से कराने एवं मृतक व्यक्तियों की पेंशन तत्काल बंद करने तथा पात्रों को सूची में सम्मिलित करते हुए लाभ दिये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम सचिवालयों में ही वृद्धा/विधवा/दिव्यांग पेंशन/पात्रों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीओ डूडा को अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने एवं किस्त का भुगतान ससमय करने के निर्देश दिए।

नगरीय निकाय क्षेत्रों में जल भराव की समस्या, नाला चौक होने तथा गंदे पानी की निकासी हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों को तैनात सफाई कर्मचारियों का नियमित रूप से सत्यापन, गंदगी के कारण बंद हो रहे नालों की साफ-सफाई कराने, जल भराव की समस्या को दूर करने एवं नियमित रूप से साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को शहरी एवं ग्रामीण को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवं पाईप लाइन डालने के पश्चात सडकों की मरम्मत कराने तथा पूूर्ण/अपूर्ण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण को जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में पाईप लाईन डालने के पश्चात् सड़कों की मरम्मत कराने एवं समय सीमा के अंतर्गत सड़क का निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई को नहरों/रजवाहों में रोस्टर के अनुसार टेल तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपस्थित मा0 विधायक/सदस्य/जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने संबधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण करने एवं मा0 जनप्रतिनिधिओं को सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को प्रदेश/शासन की प्राथमिकताओं में शामिल योजनाओं सहित जनपद के निर्माण कार्यों, जन कल्याणकारी योजनाओं, गरीबी उन्मूलन, रोजगारपरक योजनाओं एवं विभागीय कार्यो को गुणवत्ता सहित समय से पूर्ण करने को कहा।

मुख्य विकास अधिकारी सुरेशचन्द्र केसरवानी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बैठक के दौरान जो भी निर्देश दिये गये है उन सभी निर्देशों का पालन जिलाधिकारी के नेतृत्व एवं अधिकारियों के माध्यम से कराना सुनिश्चित किया जायेगा।
बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, एमएलसी स्नातक मानवेन्द्र सिंह, विधायिका सदर अंजुला सिंह माहौर, विधायक सिकंदराराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, विधायक सादाबाद प्रदीप कुमार, ब्लॉक प्रमुख मुरसान रमेश्वर उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख हसायन/हाथरस, प्रीति चौधरी सदस्य, मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग/सिंचाई/विद्युत, जिला सूचना अधिकारी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page