गाजियाबाद 02 मार्च । गोवा, बेंगलुरू और कोलकाता की उड़ान एक मार्च से शुरू हो चुकी है। टाटा ग्रुप की एयरलाइन Air India Express ने बेंगलुरु, कोलकाता और गोवा से भी डायरेक्ट फ्लाइट शुरू कर दी है। इसके अलावा Air India Express 22 मार्च से चेन्नई और जम्मू के लिए फ्लाइट शुरू करने वाली है। इन सभी 5 डेस्टिनेशन के लिए एयरलाइन ने बुकिंग शुरू कर दी है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (DEL) और हिंडन हवाई अड्डे (HDO) दोनों से परिचालन शुरू करने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस NCR की पहली एयरलाइन बन गई है। इस विस्तार से दिल्ली के उत्तरी और पूर्वी इलाकों के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। खासकर गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा और अक्षरधाम, आनंद विहार, चांदनी चौक, इंदिरापुरम, आईटीओ, करोल बाग और वैशाली जैसे इलाकों के यात्री आसानी से हवाई यात्रा कर सकेंगे। बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा और कोलकाता से आने वाले यात्रियों को NCR पहुंचने में अब कम समय लगेगा। गोवा जाने के लिए न केवल गाजियाबाद से यात्री पहुंचे बल्कि गुड़गांव, फरीदाबाद और आगरा के लोग भी हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे। सुबह करीब 8 बजे से ही एयरपोर्ट पर यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।
करीब 4000 रुपये से टिकट शुरू
हिंडन एयरपोर्ट प्रबंधन के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि पूर्व में भी एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से इन शहरों के लिए उड़ान शुरू होनी थी। कानूनी अड़चन की वजह से उड़ान पर रोक लग गई थी। अब पाबंदी हटने के बाद एयरलाइंस कंपनी तीनों शहर के लिए उड़ान शुरू कर रही है। फिलहाल इसका टिकट करीब 4000 रुपये से शुरू हो रहा है। हिंडन एयरपोर्ट से अभी लुधियाना, बठिंडा, आदमपुर, किशनगढ़ और नांदेड़ की उड़ान चल रही हैं।
यह रहेगा समय
कोलकाता से सुबह 7:10 बजे पर हिंडन के लिए उड़ान शुरू होगी और यहां 9:30 बजे पहुंचेगी। यहां एक घंटे के बाद गोवा के लिए यही विमान सुबह 10:30 बजे उड़ान भरेगा और गोवा 1:15 पर पहुंचेगा। गोवा से यही विमान फिर दोपहर 2 बजे हिंडन सिविल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगा और यहां शाम 04:40 बजे पहुंचेगा। इस फ्लाइट का समय 2 घंटे 40 मिनट होगा। यहां 40 मिनट रुकने के बाद कोलकाता के लिए 5:20 पर उड़ान भरेगा और रात 7:40 बजे कोलकाता पहुंचेगा। बेंगलुरु से 12:40 बजे प्रस्थान करेगा और दोपहर 03:15 बजे हिंडन पहुंचेगा।