Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 24 फरवरी । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बिहार के भागलपुर से आज 19वीं किस्त डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (Direct Bank Transfer) के जरिए देशभर के पात्र किसानों के बैंक खातों में रुपये 2000 हस्तांतरित कर लाभान्वित किया। जनपद में यह सजीव कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों एवं उपस्थित कृषक बंधुओं ने प्रधानमंत्री के सजीव उद्बोधन को सुना। प्रधानमंत्री के उद्बोधन के पश्चात् सांसद ने कृषकों को किसान सम्मान निधि संबंधी प्रमाण पत्र वितरित किये तथा सब मिशन आन एग्रीकल्चर मेकेनाईजेशन योजना के अंतर्गत राजू सिंह पुत्र महिपाल सिंह, निवासी नगला अनी वर्धवारी को हार्वेस्टर प्रदान कर लाभान्वित किया। सांसद ने उपस्थित सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि केन्द्र एवं उ0प्र0 सरकार का मुख्य उददेश्य कृषकों की आय में वृद्धि करना है। उन्होंने उप निदेशक कृषि को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के छूटे एवं पात्र किसानों को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित करते हुए योजना का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र किसान इस योजना से लाभ पाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, ब्लॉक प्रमुख मुरसान रामेश्वर उपाध्याय, अधिवक्ता सुनील वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी सुरेश चंद्र केसरवानी, परियोजना निदेशक राजेश कुरील, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट राज बहादुर सिंह, उप निदेशक कृषि, जनप्रतिनिधिगण, कृषक बंधु आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page

Click it!