Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 21 फरवरी । आज कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं ब्रज प्रांत प्रभारी तौकीर आलम ने आगामी जिला पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर एवं मजबूत नए संगठन सृजन अभियान के तहत आवेदकों की सक्रियता के संदर्भ में बैठक करने हाथरस पहुंचे। जहां कांग्रेस नेता एवं लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी व सांसद प्रियंका गांधी के संदेश को लेकर बूलगढी के पीड़ित परिवार से मुलाकात की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भेजे संदेश के संदर्भ में उस परिवार से कुशलक्षेम पूछी। राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने कहा कि कांग्रेस सदैव पीड़ित परिवार के साथ खड़ी थी और इस परिवार को न्याय दिलाने के लिए साथ खड़ी है। हमारे नेता राहुल गांधी लोगों के साथ दिल से जुड़ते हैं। अपने परिवार के लोगों को खोने का दर्द गांधी परिवार से बेहतर कोई नहीं समझ सकता। पीड़ित परिवार ने बताया कि हमारी समस्याएं जस की तस है। आज भी पूरा परिवार भय ग्रस्त है। अभी तक सरकार ने जो कहा था वह पूरा नहीं किया है। हमारे ऊपर ही अत्याचार हुए और हमें ही बंधक बनाकर रखा गया है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे रिश्तेदार आने में डरते हैं। हम कोई कार्य नहीं कर पा रहे। परिवार ने अपनी तमाम पीड़ाएं राष्ट्रीय सचिव के समक्ष रखी। उन्होंने कहा आप सारी बातें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तक पहुंचायेगे और पूरा कांग्रेस परिवार आपके साथ खड़ा है। राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम के साथ प्रदेश के उपाध्यक्ष प्रभारी एवं पूर्व विधायक राजकुमार रावत पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्योराज जीवन, प्रदेश के महासचिव प्रभारी मुकेश धनगर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, प्रदेश सचिव राजेश राज जीवन, प्रदेश महासचिव परवेज अहमद, प्रदेश सचिव अखिलेश शर्मा, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष गौरांग देव चौहान, एआईसीसी सदस्य मथुरा प्रसाद ठाकुर, आकाश सिंह, विवेक उपाध्याय, कुलदीप कुमार, अनुज कुमार, संत मोहम्मद तौसीफ आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page