सिकंदराराऊ (हसायन) 03 फरवरी । कोतवाली क्षेत्र की सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के जयपुर बरेली यानि मथुरा हाथरस सिकन्द्राराऊ मार्ग पर सोमवार को दिन दहाडे चार पहिया वाहन सवार अज्ञात बदमाशों के द्वारा दिन दहाडे एलआईसी समूह का कार्य करने वाले गांव रजापुर के रहने वाले एक एजेन्ट युवक से लूटपाट की घटना को अंजाम देकर एजेन्ट को बंधक बनाकर राजमार्ग के लिंक मार्ग पर सडक किनारे एक नगला स्वरूपात्मक गांव हवेली के निकट फैंककर फरार हो गए।घटना के बाद जब राहगीरो व ग्रामीणों नं जब एक युवक को सडक के किनारे हाथ पैर बंधा होने के दौरान पडा हुआ देखा।तो ग्रामीणों व राहगीरो ने एजेन्ट के हाथ मुंह पैर खोलकर घटना की जानकारी की।ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी।दिन दहाडे हुई लूट की घटना के बाद पुलिस में हडकंप मच गया।पुलिस ने मौके घटना स्थल पर पहुंचकर पीडित एजेन्ट से जानकारी कर छानबीन करना प्रारंभ कर दिया।पुलिस लूट की घटना के बाद मौके पर मौजूद पीडित से बातचीत भी नही करने दे रही थी।पुलिस के द्वारा पूरे घटनाक्रम की कवरेज करने के लिए पहुंचे मीडिया कर्मी को छायाचित्र फोटो वीडियो लेने से रोकते हुए हाथ से मना करते हुए दिखाई दिए।पुलिस ने मीडिया कर्मी को घटना की जानकारी पीडित से लेने की कोशिश करने के दौरान पुलिस कर्मियो के द्वारा पीडित एजेन्ट को अपने साथ सिकन्द्राराऊ की तरफ ले गए।पीडित एजेन्ट ईश्वर दयाल पुत्र फूल सिंह निवासी रजापुर थाना हसायन हाल निवासी मोहल्ला दमदमा सिकन्द्राराऊ सिकन्द्राराऊ में रहकर एलआईसी एजेन्ट का कार्य करता है।
पीडित एजेन्ट के पिता फूल सिंह ने मीडिया कर्मियो को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उनका पुत्र ईश्वर दयाल सिकन्द्राराऊ में एलआईसी के एजेन्ट होने के कारण एलआईसी के उपभोक्ताओ से रकम एकत्रित करने के बाद सोमवार को दोपहर बारह साढे बारह बजे के करीब सिकन्द्राराऊ के पंत चौराहा से हाथरस जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहा था।तभी चलताऊ चार पहिया वाहन में सवार तीन अज्ञात लोगों के द्वारा उसे हाथरस जाने की आवाज देकर वाहन में बिठा लिया।वाहन में सवार अज्ञात बदमाशो के द्वारा सिकन्द्राराऊ के निकट गांव नगला विजन की नहर निकलने के बाद उनके एजेन्ट पुत्र ईश्वरदयाल के साथ हाथापाई मारपीट कर रूपए छीनने का प्रयास करते हुए चलते ही वाहन में मारपीट करने लगे।अज्ञात बदमाशों के द्वारा चार पहिया वाहन में ही मारपीट कर दिन दहाडे उनके पुत्र ईश्वरदयाल से एलआईसी के उपभोक्ताओ से बसूली किस्त जमा करने के लिए उगाहे धन करीब एक लाख तीस हजार रूपए व दो मोबाइल लेकर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद ईश्वरदयाल को जयपुर बरेली राजमार्ग स्थित गांव बस्तोई गांव से बसई के लिए जाने वाले लिंक मार्ग वाली सडक पर स्थापित गांव हवेली बस्तोई के निकट हाथ पैर मुंह बांधकर डालकर फरार हो गए।घटना के उपरांत जब बसई गांव के लिए जाने वाले राहगीरो व ग्रामीणों ने जब पीडित को बंधक बने हुए सडक के किनारे पडे हुए देखा तो ग्रामीणोे व राहगीरो ने पीडित ईश्वरदयाल के हाथ पैर मुंह खोलकर घटना के संबंध में जानकारी ली।तब ग्रामीणो ने ईश्वरदयाल के परिजन परिवार वालो से घटना के संबंध में बातचीत कराई।लूटपाट की घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों व पुलिस में हडकंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।