सिकंदराराऊ (हसायन) 02 फरवरी । कोतवाली क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत के माजरा से एक माह बीस दिन पहले ग्यारह दिसंबर को अपने परिवार के सदस्यों को रात्रि में खाना खिलाने के बाद गांव के ही एक युवक के साथ घर से सोने चांदी के आभूषण ले जाकर घर से फरार हो गई थी।किशोरी के घर से जाने के बाद किशोरी के माता पिता ने किशोरी के साथ गए युवक को बापिस बुलाए जाने की मांग की। ग्रामीणों के द्वारा इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार पंचायत कर किशोरी को गांव में बुलवाए जाने के लिए कई तारीख व दिन नियत कर दिए गए।किशोरी के माता पिता को ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा दिए जाने वाले आश्वासन मिलने के बाद दस दिन तक किशोरी के नही बुलाए जाने पर माता पिता के सब्र का बांध टूटने के बाद माता पिता ने बीस दिसंबर 2024 को कोतवाली में पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए लिखित तहरीर देकर घटना की रिपोर्ट गांव के ही एक युवक के खिलाफ नामजद करते हुए दर्ज कराई थी।पुलिस ने अब एक माह बीस दिन के बाद नगला रति के एक स्थान से बरामद होने की बात कही है।पुलिस ने किशोरी को सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव नगला रति के एक स्थल से बरामद दिखाकर किशोरी को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक स्तर की चिकित्सा परीक्षण कर किशोरी को जिला महिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया है। किशोरी के मिलने के बाद गांव के युवक के नामजद होने के कारण युवक के परिजन व ग्रामीणों में प्रकरण को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हो रही है।