सिकंदराराऊ (हसायन) 01 फरवरी । विद्युत उपखंड चतुर्थ के अन्तर्गत आने वाले विकासखंड क्षेत्र के जलेसर सिकन्द्राराऊ मार्ग स्थित ग्राम पंचायत नगला वीर सहाय जरेरा में स्थापित विद्युत उपकेन्द्र पर स्थापित संचालित फाइव यानि पांच एमवीए के विद्युत परावर्तक नंबर एक पर विद्युत उपखंड अधिकारी व उपकेन्द्र के अवर अभियंता के द्वारा विद्युत परावर्तक के फाइव एम.बी.ए पर अनुरक्षण मरम्मत का कार्य कराया गया।विद्युत उपकेन्द्र नगला वीर सहाय पर विद्युत उपखंड अधिकारी शुभम सिंह व अवर अभियंता पुष्पेन्द्र कुमार सिंह विमल के दिशा निर्देशन पर विद्युत कर्मचारियो के द्वारा फाइव एम.बी.ए परावर्तक नंबर एक पर अनुरक्षण कार्य के दौरान परावर्तक की तकनीकि खामियों कों दूर करने के लिए मरम्मत कार्य किया गया।उपखंड अधिकारी शुभम सिंह,अवर अभियंता पुष्पेन्द्र कुमार सिंह विमल के द्वारा अनुरक्षण कार्य कर रहे कर्मचारियो से परावर्तक की साफ सफाई कराकर ऑयल का परीक्षण किया।अनुरक्षण कार्य के कारण विद्युत उपकेन्द्र से देहात क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलने वाली आपूर्ति प्रभावित रही।
उपखंड अधिकारी शुभम सिंह,अवर अभियंता जेई पुष्पेन्द्र कुमार सिंह विमल ने बताया कि आगामी दिनों में ग्रीष्मकालीन मौसम उपभोक्ताओ को बेहतर आपूर्ति दिलाए जाने के उदेश्य से प्रात:ग्यारह बजे से शाम पांच बजे तक आपूर्ति बाधित की गई थी। अनुरक्षण कार्य के चलते होने वाली असुविधा व आपूर्ति नही मिल पाने की सूचना से उपभोक्ताओ को पूर्व में लिखित सूचना भेजकर अवगत करा दिया गया था। अनुरक्षण कार्य सम्पन्न होने के उपरांत उपभोक्ताओ के लिए आपूर्ति मुहैया करा दी गई थी।