सिकंदराराऊ (हसायन) 30 जनवरी । कस्बा के मोहल्ला अहीरान स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तत्वावधान में तीस जनवरी से पन्द्रह दिवसीय एक पखवाडा तेरह फरवरी तक संचालित किए जा रहे स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई। स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली का शुभारंभ प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अंकुश सिंह के द्वारा किया गया।
एमओआईसी डॉ. अंकुश सिंह ने कहा कि कुष्ठ कोई लाइलाज बीमारी नही है। उन्होने बताया कि कुष्ठ रोग के उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तीस जनवरी से तेरह फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।उन्होने बताया कि कुष्ठ रोग से पीडित किसी भी वर्ग के मरीज के पैर के पंजे में कमजोरी, उंगलियों में कमजोरी, आंख बंद करने में हो रही परेशानी, शरीर पर सुन्न दाग, दाग में लालपन अथवा सूजन, तंत्रिकाओं में मोटापन अथवा झंझनाहट, लेपरा रिएक्शन जैसे लक्षण होने पर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर तत्काल एमडीटी का सेवन करने से रोग से रोगी को राहत मिलना प्रारंभ हो जाएगी। उन्होने कहा कि कुष्ठ जैसी बीमारी या कुष्ठ रोग के लक्षण दिखाई देने पर रोगी से कतई घबराए नही, कुष्ठ रोग स्पर्श या छूने से नही फैलता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात महिला पुरूष कर्मचारियो के अलावा स्थानीय स्तर पर तैनात कार्यरत चिकित्साधिकारियो ने रैली में प्रतिभाग किया।