प्रयागराज 29 जनवरी । संगम नगरी मंगलवार की रात अमंगल हो गई। महाकुंभ में भीड़ का दबाव इतना बढ़ा कि भगदड़ मच गई। इसमें कई लोगों की मौत हो गई, हालांकि मरने वालों की संख्या कहीं अधिक बताई जा रही है। बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। महाकुंभ के अस्पताल में घायलों को लेकर आने वाली एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है। राहत और बचाव कार्य में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है। दर्दनाक हादसा रात करीब दो बजे संगम तट के पास हुआ। महाकुंभनगर। अखाड़ा क्षेत्र से संगम की ओर आने वाले सभी रास्ते बंद किए गए हैं। श्रद्धालु शास्त्री पुल से होकर शहर की ओर जा रहे हैं। बीएसएफ के जवान प्रत्येक पुल पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात किए गए हैं। महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर संगम स्नान के लिए महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के चलते लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है। हाइवे पर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा दिए गए हैं। दो पहिया वाहन चालकों को भी आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। जिले में प्रवेश कर चुके प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं को जगह-जगह बनाए गए होल्डिंग एरिया में रोका जा रहा है।
महाकुंभ में भगदड़ पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “प्रयागराज महाकुंभ में जो हादसा हुआ, वह बेहद दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद करने में लगा हुआ है। इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बात की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।”
महाकुंभ के दूसरे प्रमुख अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या में अखाड़े सादगी से स्नान करने निकले हैं। पहले अखाड़ों को सुबह पांच बजे से श्री महानिर्वाणी और अटल अखाड़ा को स्नान करना था, लेकिन संगम तट पर भगदड़ मचने के कारण उनका स्नान रोक दिया गया। घाट पर स्थिति सामान्य होने पर सुबह 10 बजे के बाद अखाड़ों का स्नान आरंभ हुआ, सबसे पहले वैष्णव सम्प्रदाय के दिगंबर अनी, निर्मोही अनी और निर्वाणी अनी अखाड़ा के संत स्नान कर रहे हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने कहा कि अमृत स्नान में वैभव नहीं दिखाया जाएगा। सादगी से 50 से सौ महात्मा स्नान करेंगे।
मौनी अमावस्या पर सुबह 10 बजे तक 3.61 करोड़ लोगों ने किया स्नान
मौनी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान के लिए महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। आज सुबह 10 बजे तक 3.61 करोड़ लोगों ने पावन स्नान किया।
प्रयागराज में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रोकी गई कुंभ स्पेशल ट्रेन
महाकुंभ मौनी अमावस्या पर प्रयागराज जाने वाले स्नानर्थियों की भीड़ स्थानीय रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ा। बुधवार की सुबह प्रयाग राज में भीड़ बेकाबू होने से रेल प्रशासन ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन को प्रयागराज के पूर्व जहां-तहां स्टेशनों पर रोक दिया गया। डीडीयू स्टेशन से बुधवार की सुबह सात बजे कुम्भ स्पेशल ट्रेन प्रयाग राज के लिए रवाना किया गया। जिसे मेजारोड में रोक दिया गया। रेल सूत्रों ने बताया कि प्रयाग राज किसी स्पेशल ट्रेन को रिसीव नहीं कर रहा है। डीडीयू स्टेशन के बाहर बैरीकेडिंग लगाकर यात्रियों को रोक दिया गया समान यात्रियों को पूछ कर स्टेशन में जाने दिया जा रहा है। इस बाबत जीआरपी प्रभारी निरीक्षक हुआ आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों के निर्देश पर ऐसा किया जा रहा है। स्थिति सामान्य होने पर कुम्भ स्पेशल ट्रेन को चलाया चलाया जाएगा।