Hamara Hathras

Latest News

सासनी 28 जनवरी । रविवार व शनिवार को काफी संख्या में मंगलामुखी थाने पर आ धमके और पुलिस पर अशोक कुमार उर्फ मनचली के खिलाफ हुई शांति भंग की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे,पुलिस पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया, कई घंटा हंगामा के बाद सीओ सिटी ने मंगलामुखियों को समझा बूझकर मामला शांत कराया, सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने तथाकथित अशोक कुमार उर्फ मनचली को कस्बा में ना रहने की नसीहत दी और मंगलामुखियों को आश्वासन दिया है कि वह कस्बा के किसी भी क्षेत्र में नेक नहीं मांगेगा अगर इस तरह कस्बा में किसी भी क्षेत्र में नेक मांगता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी तभी किन्नर एकता समिति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवम किन्नर एवं राष्ट्रीय सचिव वैशाली पंडित ने एक ने मोर्चा संभाला और सासनी की गुरु बिंदिया मौसी ने अशोक कुमार उर्फ मनचली को सासनी क्षेत्र से बेदखल कर दिया है और सासनी की समस्त जनता से अपील की है कि वह फर्जी मंगलामुखी अशोक कुमार उर्फ मनचली को किसी भी तरह का नेग ना दें। वह इस नेग का हकदार नहीं है। अगर क्षेत्र में किसी भी तरह नेक मांगने जाता है तो इसकी सूचना तुरंत बिंदिया मौसी से करें।

दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अशोक कुमार और मनचली द्वारा बिंदिया गुरु पर आरोप लगाया है कि बिंदिया गुरु ने उन्हें लिंग परिवर्तन करने के लिए रुपया भी दिए थे और उनका जबरदस्ती लिंग परिवर्तित कराकर मंगलामुखी बनवा दिया और उन्होंने बिंदिया गुरु के कई राज भी खोले हैं, उनका कहना है कि वह 18 साल से बिंदिया गुरु के साथ रह रहे हैं, 6 साल पहले उनका लिंग परिवर्तन करा कर मंगलामुखी बनवाया है। इससे पहले वह सिकंदराऊ में अपनी दूध की डेरी चलाते थे बिंदिया गुरु अक्सर वहां जाती आती थी और उन्हें पैसों का लालच देकर अपने साथ यहां लेकर आई थी, बिंदिया गुरु ने अशोक कुमार और मनचली को हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाने की बात कही। तो मनचली ने बिल्कुल मना कर दिया उनका कहना है कि बिंदिया गुरु हिंदू होने के बाद भी इन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया है और कई बार हज भी जा चुकी हैं। शुक्रवार को उर्स में चादर चढ़ाने को लेकर विवाद हुआ था मनचली ने अपने गुरु की बात नहीं मानी और उसका आरोप है कि गुरु के साथ सैकड़ो मंगलामुखी ने उनकी जमकर पिटाई हुई की जिससे उनके हाथ पर फेंकने से उनके हाथ भी चोटिल हो गए हैं। कहा कि वह कहीं नौकरी एवं अन्य कारोबार नहीं कर सकती,बिंदिया ने उनके साथ धोका किया है, अगर उन्हें न्याय नहीं मिलता तो वह आत्महत्या कर लेगी।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page