हाथरस 27 जनवरी । आईपीएस अधिकारी निपुण अग्रवाल इस समय सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाथरस जनपद के पूर्व पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उनके अलावा राज्य के कई और भी पुलिसकर्मी हैं, जिन्हें गैलेंट्री अवॉर्ड मिला है। ये अवॉर्ड पाने वालों की लिस्ट में डीएसपी से लेकर इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और कई कांस्टेबल शामिल हैं। वहीं, आईपीएस निपुण अग्रवाल की बात करें तो फिलहाल वह लखनऊ में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात हैं। वह 2017 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस हैं और अपने 7 साल के करियर में वह कई पदों पर काम कर चुके हैं। आईपीएस निपुण अग्रवाल को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी कहा जाता है। उन्होंने कई कुख्यात अपराधियों का एनकाउंटर किया है और कईयों को जेल भी भेजा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 50 से ज्यादा अपराधियों का एनकाउंटर किया है।
कारोबारियों, समाजसेवियों व अन्य लोगाें में अच्छी रही छवि
सात दिंसबर 2023 को उन्हें हाथरस के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी मिली थी। व्यवहार को लेकर कारोबारियों, समाजसेवियों व अन्य लोगाें में उनकी छवि अच्छी रही। कार्यकाल के दौरान दो जुलाई को सिकंदराराऊ के फुलरई मुगलगढ़ी में साकार हरि बाबा के सत्संग के बाद भगदड़ हुई, जिसमें 121 लोगों की मृत्यु हुई थी। सत्संग हादसे के बाद पुलिस की व्यवस्था और खुफिया तंत्र पर सवाल खड़े हुए थे। कयास लगा रहे थे इस घटना बाद पुलिस अधीक्षक पर गाज गिर सकती है। जांच में उनकी सीधी लापरवाही नहीं दिखी और कार्रवाई से बच गए।