Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 23 जनवरी । कोतवाली क्षेत्र की सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में संचालित एक जमीन प्रापर्टी के खरीद फरोख्त का कार्य करने वाले एक ग्रुप के कार सवार नशेडियो द्वारा आगरा से शादी में शामिल होने के लिए जा रहे कार सवार व्यापारी के परिवार के साथ कार का संचालन कर रही एक लडकी द्वारा रास्ता पूछने के बाद नशे में धुत युवको द्वारा नशा सवार होते ही कार सवार परिवार की गाडी को कई बार आगे पीछे का ओवरटैक कर रोकने का प्रयास किया। कार सवार लडकी को कार ड्राइव करते हुए देख नशे में धुत युवको के द्वारा किसी प्रकार की वारदात को अंजाम देने के प्रयास करते हुए कार सवार युवको के द्वारा तीन किलोमीटर तक कार का पीछा किया गया।उक्त कार सवार व्यापारी के द्वारा कार के पीछे कार सवार लुटेरे टाइप युवको के द्वारा रास्ता पूछने के बाद से पीछा करने वाले युवको के मंशा को भांप कर भयभीत होकर अपने रिश्तेदारों के यहां पर फोन कर इत्तला देते हुए घटना की जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि शादी समारोह में मौजूद अलीगढ जनपद के कुछ जनप्रतिनिधियो के द्वारा तत्काल पुलिस के उच्च स्तरीय अधिकारियो को प्रकरण की सूचना दे दी।सूचना मिलते ही विजयगढ थाना के अलावा कोतवाली हाथरस जंक्शन,हसायन के अलावा अन्य पुलिस कर्मियो के द्वारा घेराबंदी कर ली।कार में सवार संदिग्ध रूप से कार का पीछा कर रहे शराब के नशे में धुत नशेडी युवको पुलिस व भीडभाड को देखकर भयभीत होकर कार छोडकर इधर उधर भाग गए।घटना की सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस के द्वारा नगला रति क्षेत्र के कार मालिक के अलावा कार में सवार प्रापर्टी डीलिंग का कार्य करने वाले युवको को रात्रि में खोजबीन कर दबिश देकर हिरासत में ले लिया।नशे में धुत कार सवार प्रापर्टी डीलिंग का कार्य करने वाले नगला रति के रहने वाले प्रापर्टी भूमि बिक्री की खरीद फरोख्त करने वाले चार युवको के अलावा सेंगला के रहने वाले कुछ कार सवार कार मालिक को हिरासत में लेने के बाद कार सवार पकडे गए युवकों को छुडवाए जाने के लिए सुबह से लेकर शाम तक कोतवाली के अंदर लोग चहल कदमी कर छुडवाए जाने की कोशिश करने में लगे रहे।रात्रि में हुई घटना के दौरान कार सवार व्यापारियो के पीछा करने के बाद हिरासत में लिए गए युवकों को छुडवाए जाने को लेकर काफी देर तक जिम्मेदारों के बीच आपस में बातचीत होती रही।साथ ही रात्रि में पकडे गए कार सवार नशे में धुत युवकों को हिरासत में लेने के बाद घटना की जानकारी व आवश्यक जानकारी करने के बाद कोतवाली से ही छोड दिए जाने को लेकर कस्बा में चर्चाएं व्याप्त रही।
इस घटना के संबंध में आगरा से कार में सवार होकर विजयगढ के प्राणाचार्य परिवार के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल हाेने के लिए जा रहे कार सवार व्यापारी ने कोतवाली में अज्ञात कार सवार युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।जितेन्द्र बंसल पुत्र वीरेन्द्र बसंल निवासी अनुपम राय अपार्टमेंट विकास नगर ओल्ड आगरा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि मै अपने परिवार के साथ आगरा विकास नगर से अलीगढ जनपद के थाना विजयगढ में प्राणाचार्य परिवार के यहां पर आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार से जा रहा था।सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित एक संयत्र इकाई के निकट विजयगढ जाने वाले रास्ते को भूल जाने की वजह से कुछ युवको से विजयगढ जाने के लिए रास्ता पूछा तो उन्होने रास्ता बताए जाने के बाद मेरी कार गाडी का पीछा करना प्रारंभ कर दिया।कार सवार युवकों ने आगरा के व्यापारी परिवार के गाडी के आगे पीछे गाडी लगाकर ओवरटैक कर रोकने का प्रयास किया।कार सवार युवकाें के द्वारा गाडी आगे पीछे करने के कारण कार में बैठे हुए मेरे साथ अन्य लोग भी दहशत में आ गए।कार सवार युवको के द्वारा उन्हे बार बार गाडी आगे पीछे कर डराते धमकाते हुए गाडी रूकवाए जाने का प्रयास करते हुए दिखाई देने लगे। इस दौरान जितेन्द्र बंसल के द्वारा शादी समारोह आयोजित होने वाले परिवार को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने पीडित की तहरीर के आधार पर धारा कार सवार प्रापर्टी डीलिंग का कार्य करने वाले युवको के द्वारा शराब के नशे में धुत होने के बाद गाडी लगाकर आगरा के व्यापारी की कार को रास्ता पूछने पर ओवरटैक कर उनसे अशोभनीय व्यवहार करने, डराने, धमकाने, गुमराह करने के सहित आदि प्रकरण के मामले में आईबीएस की विभिन्न धाराओ के तहत मुकदमा पंजीकृत कर घटना के संबंध में जांच पडताल करना प्रारंभ कर दिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में प्रयुक्त कार सहित दो युवको को हिरासत में लेकर जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page