सिकंदराराऊ (हसायन) 22 जनवरी । श्री संतोष कुमार हरभेजी चंदेल इंटर कालेज महौं में बुधवार को भगवान श्रीराम की पावन पवित्र जन्मस्थली भूमि अयोध्या में गत वर्ष हुए बाइस जनवरी को भगवान श्रीरामलला की मूर्ति विग्रह स्वरूप में हुई प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में छात्र छात्राओ शिक्षक शिक्षकाओं के द्वारा भगवान श्रीराम मूर्ति विग्रह स्वरूप का प्राण प्रतिष्ठा स्थापना दिवस मनाया।स्कूली छात्र छात्राओ के द्वारा भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा स्थापना दिवस उत्सव पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की।भगवान श्रीराम की मूर्ति विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा स्थापना पर भगवान श्रीरामलला के छाया छविचित्र की आरती उतारकर पूजा अर्चना की। प्रधानाचार्य भूपेन्द्र कुमार चंदेल ने कहा कि संसार में पवित्र पावन धरती पर अयोध्या नगरी में भगवान श्रीराम के जन्म होने के उपरांत कई वर्ष फिर से भगवान के श्रीरामलला की मूर्ति के स्वरूप में स्थापित भगवान को देखकर भगवान श्रीराम के साकार रूप में उभरने के दर्शन करने का लाभ हर प्राणी को भगवान श्रीराम की कृपा से ही मिल पाता है।प्रधानाचार्य के अलावा अन्य शिक्षक शिक्षकाओ के द्वारा पूजा अर्चना कर आरती उतारी।इस दौरान वातावरण भक्तिमय दिखाई दिया। उप प्रधानाचार्य गौरव कुमार, तेजवीर सिंह चंदेल, कमल किशोर, मुहम्मद फरीद, शिवकांत, नीलू सिंह, संध्या कुमारी, फूलमाला, प्रीती, नाइसी, संध्या सेंगर,अंकित, सचिन, रिंकू, धर्मेन्द्र कुमार मौजूद रहे।