हाथरस 22 जनवरी । नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा एक साथ मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई जायेगी। इस दौरान हाथरस में रूट डायवर्जन रहेगा। जनपद स्तर पर सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस में जागरूकता लाने हेतु नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर कक्षा 8-12 एवं उच्च शिक्षा तक के विद्यार्थियों द्वारा एक साथ मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलाये जाने पर आयोजित होने के अवसर पर कल गुरूवार 23 जनवरी को मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुये कल गुरूवार को प्रात: 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक जनपद हाथरस की यातायात व्यवस्था एवं रूट डायवर्जन निम्न प्रकार रहेगा –
- जलेसर/चामड गेट चौराहा से आने वाले बडे/मध्यम वाहनः- चामड गेट की तरफ से आने वाले बडे/मध्यम वाहन काशीराम कालोनी (गन्दा नाला) जलेसर रोड से आगे आने हेतु समय के अनुसार पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
- आगरा की ओर से आने वाले मध्यम/बडे वाहनः- नगला भुस तिराहा थाना चन्दपा से वाई पास होते हुये बाया हतीसा पुल, जनपद मथुरा, अलीगढ,कासगंज की ओर जायेगे ।
- अलीगढ की तरफ से आने वाले मध्यम/बडे वाहनः- रूहेरी तिराहा कोतवाली हाथरस गेट से वाई पास होते हुये बाया हतीसा पुल, जनपद मथुरा,आगरा की ओर जायेगे ।
- सिकन्द्राराऊ की ओर से आने वाले मध्यम/बडे वाहनः- कैलौरा चौराहा कोतवाली हाथरस जंक्शन से सासनी वाईपास होते हुये बाया सासनी चौराहा कोतवाली सासनी, वाईपास होते हुये बाया हतीसा पुल,जनपद अलीगढ, मथुरा, आगरा की ओर जायेगे ।
- मथुरा की ओर से आने वाले मध्यम/बडे वाहनः- हतीसा पुल के ऊपर(बाईपास) से होते हुये जनपद आगरा, अलीगढ, सिकन्द्रराराऊ की ओर जायेगे ।
इसके अतिरिक्त प्रभारी यातायात को निर्देशित किया गया है कि आमजन के आवागमन में असुविधा न हो तथा एंबुलेंस व अन्य आमजन की सेवाओं संबंधित वाहनों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।