Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 20 जनवरी । बीते नौ जनवरी को कमरे में गोली लगने से सिपाही कुलदीप भाटी की मृत्यु और उसकी महिला मित्र के घायल होने के मामले में नया मोड़ आया है। महिला मित्र की बहन ने मृत सिपाही और उसके छह साथियों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए अभियोग पंजीकृत कराया है। मुकदमे में नामजद दोस्तों में एक पुलिसकर्मी है। ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के गांव कैमराला चक्रसैनपुर निवासी सिपाही कुलदीप भाटी वर्ष 2019 से यहां यहां तैनात था। जलेसर रोड पर श्याम नगर इलाके में एक किराए के मकान में रहता था। नौ जनवरी को लोगों ने उसके कमरे से गोली चलने की आवाज सुनी तो पुलिस को सूचना दी। उसकी कनपटी पर गोली लगी थी, वहीं उसकी महिला मित्र बेड पर लहूलुहान पड़ी थी। उसके दाएं ओर सीने से ऊपर और सिर में गोली लगी थी। उसका उपचार दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है। कुलदीप के पिता जगवीर सिंह ने कोतवाली सदर में अभियोग दर्ज कराया है। इसमें कहा है कि हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से कुलदीप के प्रेम संबंध थे। युवती कुलदीप पर शादी करने का दबाव बना रही थी। शादी न करने पर जान से मारने की धमकी देती थी। इसी के चलते युवती ने कुलदीप की गोली मार कर हत्या कर दी।
आईजीआरएस पर मुख्यमंत्री से शिकायत
दो दिन पहले महिला मित्र की बहन ने आईजीआरएस पर मुख्यमंत्री से शिकायत की। इसमें कहा है कि सात जनवरी को उसकी बहन को कुलदीप ने फोन कर कोतवाली सदर क्षेत्र में चूना वाला डंडा इलाके में बुलाया था। वह ब्रेजा कार में था। यह कार ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के गांव कैमराला चक्रसैनपुर निवासी राहुल भाटी की थी। इसमें कुलदीप के साथ हाथरस के श्याम नगर निवासी प्रतीक, बुलंदशहर में डिबाई निवासी आकाश मिले। उक्त लोगों ने बहन के साथ बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। मारपीट और धमकी देकर गांव के बाहर छोड़ गए। इससे पूर्व आरक्षी कुलदीप भाटी एवं आरक्षी अविनाश कमरे पर उसकी बहन पर दबाव बनाकर दुष्कर्म करते थे। श्याम नगर के ही अनिल और पवन रखवाली करते थे। बहन ने यह बात उसे बताई थी। आरक्षी कुलदीप और अविनाश प्रार्थिया की बहन को धमकी देते थे कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो उसके पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। इस कारण उसकी बहन गुमसुम रहने लगी थी।घटना वाले दिन कुलदीप ने कॉल कर कमरे पर बुलाया

घटना वाले दिन नौ जनवरी को आरक्षी कुलदीप भाटी ने व्हाट्सएप पर कॉल कर बहन को कमरे पर बुलाया। बहन ने वहां कुलदीप से कहा कि वह अब पुलिस में शिकायत करेगी। इससे गुस्सा होकर कुलदीप ने तमंचे से उसे दो गोली मारीं। फिर अपने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में मृत सिपाही कुलदीप के स्वजन ने बहन पर ही हत्या का अभियोग दर्ज करवा दिया है।

पुलिस मोबाइल से मिटा सकती है साक्ष्य

युवती की बहन ने कहा है कि उसकी बहन का मोबाइल पुलिस के पास है। उसे डर है कि पुलिस मोबाइल से साक्ष्य मिटा सकती है। सिपाही कुलदीप और अविनाश ने पुलिस की वर्दी का अनैकित लाभ उठाया है। इस मामले में कुलदीप भाटी, अविनाश, अनिल, पवन, आकाश, राहुल भाटी और प्रतीक के खिलाफ कोतवाली सदर में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page