हाथरस 20 जनवरी । हाथरस पुलिस ने वारंटियो, एनडब्लू, वांछित, पुरुस्कार घोषित एवं जिलाबदर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए विशेष अभियान के क्रम में हाथरस पुलिस ने 16 वारंटियों को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार वारंटियो, एनडब्लू, वांछित, पुरुस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं समस्त क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में हाथरस पुलिस द्वारा 16 वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें कोतवाली नगर नगर पुलिस द्वारा चार, हाथरस गेट पुलिस द्वारा दो, सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा तीन, हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा दो, सादाबाद पुलिस द्वारा दो एवं सासनी पुलिस द्वारा तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के सम्बन्ध में आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है।
नाम व पता वारंटी गिरफ्तार अभियुक्त –
1. विशाल पुत्र कन्हैया निवासी नगला भोज थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस ।
2. दोमोदर उर्फ दम्भो पुत्र भवर सिंह निवासी सुरंगपुरा नयाबांस थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।
3. धर्मपाल पुत्र मिही लाल निवासी चावड गेट थाना कोतवाली जनपद हाथरस ।
4. पिन्टू पुत्र राधेश्याम निवासी नगला भोजा थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस ।
5. सेवक पुत्र राधेश्याम निवासी चिन्तापुर बदन थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
6. संतोष पुत्र वीरपाल सिंह निवासी वाहनपुर थाना हाथरस जंक्शन जपनद हाथरस ।
7. प्रदीप उर्फ परसादी लाल निवासी आशा नगर कालोनी कस्वा सासनी जनपद हाथरस ।
8. रहीश अहमद पुत्र अहमद खान निवासी नया बिजली घर कस्वा व थाना सासनी जनपद हाथरस ।
9. बिन्नी उर्फ सूर्यकान्त पुत्र शंकरपाल निवासी रूहल थाना सासनी जनपद हाथरस ।
10. सोनू पुत्र कप्तान सिंह निवासी गढी हर्बल थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
11. रामजीत पुत्र छिद्दू निवासी जाबरा थाना माठ जनपद मथुरा ।
12. बोबी पुत्र चरन सिंह निवासी अहवरनपुर थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।
13. रवि उर्फ रमेश पुत्र कमल सिंह निवासी इन्द्रा कालौनी थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।
14. सोनू पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम फुलरई थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
15. विनोद कुमार पुत्र तेजपाल सिंह निवासी ग्राम फुलरई थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
16. विकास पुत्र हरवीर सिंह निवासी जिरौली कलां थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।