हाथरस 20 जनवरी। जायंट्स ग्रुप की बैठक विगत दिवस बुर्ज वाला कुआं पर एक रेस्टोरेंट में ग्रुप अध्यक्ष गोवर्धन दास शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ केंद्रीय कमेटी मेंबर बृजमोहन शर्मा व स्पेशल कमेटी मेंबर अशोक कुमार अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर ग्रुप के सभी सदस्यों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत ग्रुप अध्यक्ष गोवर्धन दास शर्मा व प्रशासनिक निदेशक ललितेश गुप्ता द्वारा किया गया।
अध्यक्ष गोवर्धन दास शर्मा ने कहा कि ग्रुप द्वारा इस वर्ष सामाजिक कार्य बढ़-चढ़कर किए जाएंगे। जिसके अंतर्गत समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर निर्धनों की सहायता तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए सेमिनारों का आयोजन भी किया जाएगा।
केंद्रीय कमेटी मेंबर बृजमोहन शर्मा ने नवगठित कमेटी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि ग्रुप के सभी सदस्य जॉइंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए तन-मन-धन से जुटे रहेंगे और मजबूती के साथ ग्रुप सामाजिक क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।
इस अवसर पर वर्ष 2025 के बोर्ड का गठन किया गया, जिसमें डायरेक्टर ऑफ़ फाइनेंस दिनेश चंद गुप्ता, उपाध्यक्ष विजय वार्ष्णेय बीएमबी, अरुण कुलश्रेष्ठ को नामित किया गया। वहीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर दिनेश चंद्र सिकतरा, दिनेश मेहरवाल, प्रदीप अग्रवाल, श्यामसुंदर लवली, संजय वार्ष्णेय गामा, देवेंद्र वार्ष्णेय तथा मीडिया प्रभारी उमाशंकर जैन को नामित किया गया। बैठक में मदन मोहन वार्ष्णेय, नवल किशोर सराफ, सुधीर जैन, सौरव अग्रवाल, सचिन जैन, अनिल अग्रवाल, ओम प्रकाश भट्टा वाले आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक का संचालन प्रशासनिक निदेशक ललतेश गुप्ता द्वारा किया गया।