हाथरस 20 जनवरी । अलीगढ़ रोड स्थित अम्बा एम्बियन्स होटल में आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के अंतर्गत आने वाली हाथरस जनपद की 39 शाखाओं से पधारे शाखा प्रबंधकों व अधिकारियों के लिए नाबार्ड द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं के लिए आर्यावर्त बैंक के प्रबंधकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। सभा के आरंभ में क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के सहायक महाप्रबंधक आर.एस. वर्मा द्वारा नाबार्ड के ज़िला विकास प्रबंधक नितिन कुमार का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया l ज़िला विकास प्रबंधक नितिन कुमार द्वारा कार्यशाला में सम्मिलित प्रबंधकों को संबोधित करते हुए फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (किसान उत्पादक संगठन), संयुक्त दायित्व समूह और स्वयं सहायता समूह के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और अपेक्षा की कि बैंक शाखाओं को इनके माध्यम से जन-जन तक ऋण प्रवाह के माध्यम से आच्छादित कर संतृप्त किया जाना चाहिये। सहायक महाप्रबंधक आर .एस . वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि नाबार्ड के कुशल मार्गदर्शन में पूरे जनपद में फैली हमारी सभी 39 शाखाओं के माध्यम से ग्राहकों को समस्त बैंकिंग सुविधाओं के अलावा बीमा, आधार कार्ड जैसी अनेक जनोपयोगी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है तथा क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के अंतर्गत आने वाली सभी शाखाओं के बारे में क्रमवार अवगत कराया।
उप क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि वर्तमान में बैंकिंग उद्योग को एन.पी.ए. एवं लाभप्रदता जैसी अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। और इससे उबरने के लिए बैंक को अपने व्यवसाय अभिवृद्धि के लिए समग्र प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि बैंक के सभी कार्मिकों अपने सम्मानित ग्राहकों से सौहार्दपूर्ण संबंध बनाकर अपनी सत्यनिष्ठा , ईमानदारी और कर्मठता के बल पर इस बैंक को नई ऊंचाई पर ले जा सकते है।
कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद वरिष्ठ प्रबंधक ऋषि अग्रवाल द्वारा ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में क्षेत्रीय कार्यालय के सभी अधिकारियों का सराहनीय सहयोग रहा।