Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 18 जनवरी । आज भाजपा जिला कार्यालय हाथरस पर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में गौरव संविधान अभियान के उपलक्ष्य में जिला गोष्ठी आहूत हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री भाजपा पूनम बजाज रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि संविधान गौरव अभियान भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उत्सव स्वरूपी अभियान है। उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र भारतीय संविधान के माध्यम से ही चलता है। इस संविधान को बनाने में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अमूल्य योगदान है। संविधान में आमजन को दिए हुए अधिकारों से देश का प्रत्येक व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है। बाबा साहेब ने संविधान की रचना इस प्रकार से की कि हमारा संविधान विश्व का सबसे मजबूत संविधान है। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर एक सच्चे राष्ट्रवादी थे, जिन्होंने संविधान की आत्मा को परिभाषित किया। कांग्रेस पार्टी के विभाजक एजेंडे से राष्ट्र की रक्षा करने में भी उनका अहम योगदान था, पिछले 75 वर्षों में कांग्रेस ने बाबा साहेब को लगातार अपमानित किया है। कांग्रेस की इस मानसिकता की वजह से दशकों तक बाबा साहेब को भारत रत्न नही मिला, न ही पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में उनका चित्र लग पाया। आपातकाल और सामाजिक विभाजन की राजनीति, कांग्रेस द्वारा बाबा साहेब और उनकी धरोहर को अपमानित करने के कांग्रेसी एजेंडे के उदाहरण है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक हाथरस अंजुला सिंह माहौर ने बताया कि भाजपा ने हमेशा बाबा साहेब और उनकी धरोहर को सम्मानित किया है, भाजपा के समर्थन के फल स्वरूप ही 1990 में उन्हें मरणोपरान्त भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

सिकंदराराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को वोट की ताकत दिलाकर भारत के संबिधान को विश्व का सर्वोत्तम संबिधान बनाने का निर्माण किया है |

भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने बताया कि भाजपा सरकार ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थलों को पंचतीर्थ में बदल दिया है जो सामाजिक न्याय की दिशा में काम करने के लिए प्रेरणा देता रहेगा, इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर संविधान दिवस की शुरूआत की, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 का निरसन, सबका साथ, सबका विकास, मूलमंत्र से सामाजिक उत्थान, पंचतीर्थ के निर्माण के माध्यम से श्रद्धांजलि और समान नागरिक संहिता के समर्थक के रूप में उनकी दृष्टि को कार्यान्वित किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक जिला मंत्री हरीश सेंगर रहे एवं कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री हरिशंकर राना ने किया। कार्यक्रम के समापन के बाद कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री भाजपा पूनम बजाज एवं भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने जरुरतमंदो को कम्बल वितरित किये।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय मंत्री डौली माहौर, प्रीती चौधरी, राधारमन अग्रवाल, महेन्द्र सिंह आचार्य, सत्यपाल मदनावत, सुनील गौतम, अविनाश तिवारी, रामवीर सिंह परमार, रामकुमार माहेश्वरी, भूपेन्द्र कौशिक, तपन जौहर, मुकुल गुप्ता, सचिन दीक्षित, स्मृति पाठक, गजेन्द्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार, सूरज शाह, अंकुश गौड़, आकाश सिंह, अरुण चौधरी, प्रदीप शर्मा, योगेश कुमार, मूलचन्द वार्ष्णेय, नीरेश कुमार सिंह, शिवदेव दीक्षित, दीपक उपाध्याय, जीतेन्द्र कुमार, गुरदीप निरंकारी, के डी गौतम, संदीप शाह, महेश वर्मा, वासुदेव माहौर, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page