हाथरस 17 जनवरी । राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन हाथरस के पदाधिकारियों द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय ओढपुरा हाथरस के सम्मुख कॉरपोरेशन प्रबंधन द्वारा दक्षिणांचल एवं पूर्वांचल का किए जा रहे निजीकरण का जमकर विरोध किया गया एवं संगठन द्वारा एक स्वर में निजीकरण के विरुद्ध हर स्तर से आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि प्रबंधन नहीं माना तो आंदोलन करने की बाध्यता होगी। संगठन के सभा की अध्यक्षता इं विनय यादव जनपद अध्यक्ष हाथरस द्वारा किया गया और सभी को संघर्ष के किसी भी स्वरूप के लिए तैयार रहने हेतु कहा गया। सभा का संचालन सचिव इं विवेक भारती ने किया और साथियों को बताया कि प्रबंधन सिर्फ चंद उद्योगपतियों के निजी लाभ के लिए बिजली विभाग को बेच रहा है जबकि विभाग के कर्मचारी अपना घर परिवार देखे बगैर रात दिन उपभोक्ता सेवा हेतु प्रतिबद्ध हैं।
संगठन सचिव अजय कुमार जी ने बताया कि संगठन विद्युत विभाग के निजीकरण को रोकने के लिए हर स्तर तक के आंदोलन के तैयारी करेगा। संगठन के अंचल अध्यक्ष इं सुरेंद्र सिंह ने बताया कि संगठन सरकार की विद्युत विभाग के निजीकरण के लिए की जा रही प्रत्येक कार्यवाही के ऊपर अपनी तीखी नजर बनाए हुए हैं एवं किसी भी प्रकार की अनैतिक कार्यवाही होने पर तत्काल तीखी प्रतिक्रिया देगा। मंडल सचिव इं ब्रजेश कुमार ने बताया कि ऊर्जा प्रबंधन अपनी कृत्यों को छुपाने के लिए सारी नाकामियों का ठीकरा विद्युत विभाग के अभियंताओं पर फोड़ रहा है जबकि सच यह है की विभाग के कर्मचारियों द्वारा सीमित संसाधनों में बहुत बेहतर कार्य किया जा रहा है। आज की बैठक में सौरभ शर्मा, इं पंकज चौबे, इं करण सिंह, इं महेश चंद, इं विनोद कुमार, इं मुकेश गौतम, इं जितेंद्र कुमार, इं राहुल चौहान, इं ललित यादव, इं पंकज कुमार, इं हमेंद्र सिंह, इं प्रदीप कुमार, इं ओमपाल सिंह, इं चेतन चौहान, इं पुष्पेंन्द्र विमल, इं करण आदि के साथ साथ जनपद के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।