अगर कक्षा 10वीं, 12वीं पास हैं और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए बढ़िया मौका है। आईटीबीपी ने इसके लिए हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट www.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए केवल 7 दिन बचे हुए हैं। आईटीबीपी के इस भर्ती के जरिए कुल 51 पदों पर बहाली की जाने वाली है, जो कोई भी इन पदों के लिए अप्लाई करने पर विचार कर रहे हैं, तो 22 जनवरी तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आवेदन करने से पहले दिए गए बातों को गौर से पढ़ें।
आईटीबीपी में इन पदों पर होगी बहाली
हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक)- 7 पद
कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक)- 44 पद
कुल पदों की संख्या- 51
आईटीबीपी में नौकरी पाने की आयुसीमा
आईटीबीपी में इन पदों के लिए जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उन उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आईटीबीपी में नौकरी पाने की क्या है योग्यता
हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक)- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होनी चाहिए. साथ ही मोटर मैकेनिक में सर्टिफिकेट के साथ किसी प्रतिष्ठित वर्कशॉप में 3 साल का अनुभव या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए.
कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक): उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट या मान्यता प्राप्त फर्म में संबंधित ट्रेड में 3 साल का अनुभव होना चाहिए.
आईटीबीपी में अप्लाई करने के लिए देना होगा शुल्क
सामान्य (UR), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आवेदन शुल्क: 100 रुपये
एससी/एसटी और भूतपूर्व सैनिक के लिए आवेदन शुल्क: शून्य
आईटीबीपी में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक): पे लेवल-04 के तहत 25,500 रुपये से 81,100 रुपये (7वें सीपीसी के अनुसार)
कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) : पे लेवल-03 के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये (7वें सीपीसी के अनुसार)
आईटीबीपी में ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों के आधार पर होगा
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
मेरिट लिस्ट
डिटेल मेडिकल टेस्ट (DME)
रिव्यू मेडिकल टेस्ट (RME)