सासनी 15 जनवरी । कस्बा स्थित विद्यापीठ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में टीबी मुक्त भारत अभियान, तपेदिक (टीबी) रोग को खत्म करने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। इस अभियान के तहत आज विद्यालय में प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य डॉ ने बताया कि टीबी मुक्त भारत के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर साझेदारी, सक्रिय भागीदारी और राष्ट्रव्यापी प्रतिबद्धता आवश्यक है।”यह आमतौर पर फेफड़ों को प्रभावित करता है, हालांकि यह शरीर के अन्य भागों को भी प्रभावित कर सकता है। टीबी के इलाज के लिए दवाएँ उपलब्ध हैं टीबी मुक्त भारत के लिए शपथ दिलाई कि मैं टीबी से प्रभावित लोगों और परिवारों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, इसके लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं यह भी सुनिश्चित करूंगा/करूंगी कि वे लोग फिर से स्वस्थ और सम्मानित जीवन जी सकें। मैं सत्यम स्तर से प्रण लेता हूं/लेती हूं कि टीवी के उपचार को और भी सुलभ करने के लिए अपने जनपद के सरकारी संस्थाओं जनप्रतिनिधियों और सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करूंगा/करूंगी। मैं टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में सहयोग करूंगा/करूंगी, जो मेरे जनपद को टीबी मुक्त बनाएगी। टीबी हारेगा देश जीतेगा।
इस मौके पर अरुण कुमार कौशिक, संजय कुमार, राजीव कुमार, भारत सिंह, प्रियंका, विनय कुमार, नीरज गुप्ता, अशोक कुमार, महेंद्र प्रकाश सैनी, मुकेश दिवाकर, हनी वशिष्ठ, शिवम कुशवाहा, यश कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।