सिकंदराराऊ (हसायन) 15 जनवरी । स्थानीय कस्बा व देहात क्षेत्र में सर्दी के शीतलहर मौसम परिवर्तन के वातावरण में हर रोज सर्दी खांसी जुकाम से जनमानस परेशान होकर सर्दी से बचने के प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे है।सर्दी के मौसम में वाहय रोग विभाग आउट पैसेंट डिपार्टमेंट यानि ओ.पी.डी पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.अंकुश सिंह के दिशा निर्देशन नेतृत्व में स्वास्थ्य केन्द्र पर मौसमी बीमारियो से पीडित मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियो चिकित्सकों के माध्यम से मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई।प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.अंकुश सिंह ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर वाहय रोग विभाग में आउट पैसेंट डिपार्टमेंट यानि ओपीडी में चिकित्सक डॉ.कोपेन्द्र सिंह के अलावा स्वंय के द्वारा मौसमी बीमारियो से पीडित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवा वितरण कराया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक संचालि ओपीडी पर दो सौ दो मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया। सर्दी के शीतकालीन मौसम में मौसम परिवर्तन होने के दौरान मौसम की खराबी से जनमानस में सबसे ज्यादा मरीज सर्दी खांसी जुकाम के अलावा पांच से छह मरीज मौसमी वायरल मौसमी बुखार के आए जिन्हे दवा देते हुए परामर्श भी दिया। ओपीडी वाहय रोगी पर दो सौ दो मरीजों में से पैसठ मरीजों के एक्सरा कक्ष पर एक्सरा टैक्नीशियन प्रकाश सचान के द्वारा एक्सरा किए गए।प्रयोगशाला में टी.वी संबधित रोगियो के नमूना माइक्रो स्कोपी मशीन से बहत्तर मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण नमूना जांच कराई गई।जबकि टूनाट मशीन से ग्यारह मरीजो की बलगम के नमूना की जांच कराई गई। चवालीस मरीजों को एंटी रैवीज वैक्सीन एआरवी लगवाया गया।रक्त परीक्षण लैब पर लैब टैक्नीशियन एसपी सिंह के द्वारा एएनसी यानि रेगूलर रक्त परीक्षण जांच छत्तीस मरीजों की कराई गई।