हाथरस 11 जनवरी । हसायन के गांव सीधामई में दो दिन पूर्व एक युवक की हत्या के मामले में शनिवार को उसके स्वजन के साथ अन्य लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। इन लोगों का आरोप था कि आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही। इस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौजूद अधिकारियों ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
हसायन के गांव सीधामई में गुरुवार की रात्रि में संदिग्ध परिस्थितियों में दुर्गेश की मृत्यु हो गई थी। उसका शव गांव के बाहर एक पेड़ के नीचे पड़ा मिला था। दुर्गेश के स्वजन आरोप था कि गांव की एक लड़की से युवक के प्रेम संबंध थे। इस लड़की ने दुर्गेश को वहां बुलाया था और उसके परिवार के लोगों ने दुर्गेश की हत्या कर दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भी कराया था। शनिवार को दुर्गेश के भाई व अन्य काफी लोग एसपी कार्यालय पहुंचे। वहां पुलिस अधीक्षक तो उन्हें नहीं मिले, लेकिन अन्य पुलिस अधिकारियों को इन लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया। इन लोगों का कहना था कि दुर्गेश की हत्या करने वाले आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं। इनकी अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसलिए जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाए। मौजूद पुलिस अधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया। तब जाकर युवक के स्वजन गांव चले गए।