सिकंदराराऊ 04 जनवरी । हाथरस रोड स्थित रामवती कुंज पर जनपद जनक स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय के समर्थकों द्वारा पंडित रामवीर उपाध्याय पुण्य स्मृति दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विचार गोष्ठी के साथ-साथ रामवीर उपाध्याय के छवि चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं प्रसादी की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आये केंद्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता प्रोफेसर एस.पी सिंह बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा रामवीर उपाध्याय एवं सांसद अनूप बाल्मीकि के अलावा विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, भाजपा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी, ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह एवं भाजपा नेता चिराग उपाध्याय ने अति वरिष्ठ अतिथि के रूप में सहभागिता की। कार्यक्रम में आये अतिथियों का आयोजक रानू पंडित, आशीष दीक्षित, आकाश दीक्षित, शैंकी पाठक, रिंकू शर्मा, अमित शर्मा, लव पंडित एवं दुर्गेश पचौरी ने गर्भजोशी के साथ फूलमाला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि एस.पी सिंह बघेल के भाषण के दौरान पंडाल में हजारों की संख्या में एकत्रित जनसमूह पंडित रामवीर उपाध्याय अमर रहे एवं एस.पी सिंह बघेल जिंदाबाद के गगन भेदी नारों से गुंज उठा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रामवीर उपाध्याय के रूप में मैंने अपने एक खास मित्र को खोया है। उनके आलीशान कपड़े, चश्मा, घड़ी पहनने के साथ-साथ लग्जरी गाड़ियों के शौक को कभी नहीं भुलाया जा सकता। रामवीर उपाध्याय केवल एक मंत्री ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की राजनीति के जननायक थे। उनको असली श्रद्धांजलि यहां पर बैठे उनके वंशज को आगे बढ़ाकर पूर्ण होगी ।
सांसद अनूप बाल्मीकि ने रामवीर उपाध्याय को अपना प्रेरणा पुरुष बताया वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय ने समूचे जन-मानस को अपने संबोधन के दौरान कई बार भावुक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरुषोत्तम शर्मा ने की एवं संचालन आशीष दीक्षित ने किया। इस दौरान पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी, चेयरमैन हर्ष कांत कुशवाहा, उमाशंकर गुप्ता, सोनू चौहान, सोमेश यादव, प्रवेश परमार, मनोज बघेल, बबलू सिसोदिया, रिंकू जादौन, बनी सिंह बघेल, मुकेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, संतोष शर्मा, अरविंद शर्मा, राजू पंडित, संजय, शीलेंद्र शर्मा, देवेंद्र बघेल, सत्यवीर व्यास, शिव सिंह लोधी, रामशंकर तिवारी, रामकुमार शर्मा, मुरारी लाल देसाई, डॉ श्रीकांत त्रिवेदी, देवेंद्र राघव, रामकिशोर शर्मा, पंकज पचौरी, नरेश चतुर्वेदी, राजीव चतुर्वेदी, पंकज गुप्ता, मुकुल गुप्ता, कमलेश शर्मा, इंद्रदेव पालीवाल आदि आदि मौजूद रहे।