हाथरस 26 दिसंबर। थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रान्तर्गतग्राम भिलोखरी मे हुई हत्या की घटना से सम्बन्धित दो अभियुक्त सत्ता उर्फ शिवसिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ऐहन थाना हाथऱस जंक्शन व कृष्णा पुत्र सत्ता उर्फ शिवसिंह निवासी ऐहन थाना हाथऱस जंक्शन को गिरफ्तार किया गया । वादिया गुड्डी देवी पत्नी सुनील कुमार निवासी ग्राम भिलोखरी थाना हाथरस जंक्शन द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि दिनांक 20 दिसम्बर को वादिया के पुत्र रोहित ( उम्र 23 वर्ष) को आरोपियों ने फोन करके अपने पास मारपीट कर दी है । जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । मारपीट मे घायल रोहित उपरोक्त की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी । जिसके आधार पर उक्त अभियोग में धारा 105/115(2)/352 बी.एन.एस के स्थान पर धारा 110/115(2)/352 बी.एन.एस की बढ़ोत्तरी की गयी ।आज थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा नामजद दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।