हाथरस 23 दिसम्बर। नवागत पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने आज रात्रि में यहां कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों से उन्होंने परिचय प्राप्त किया और जनपद के बारे में जानकारी हासिल की। आपको बतादें कल शासन ने यूपी के 15 पुलिस अधिकारीयों के तबादले किए । हाथरस के पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल को कमिश्नरेट लखनऊ पुलिस उपयुक्त बनाया गया । वहीँ बाराबंकी में तैनात चिरंचीव नाथ सिन्हा हाथरस के नए एसपी बने । बाराबंकी के हाथरस के नवागत एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा का होम टाउन पटना, बिहार है। 20 जनवरी 1973 को जन्मे चिरंजीव ने बीए, एमबीए के बाद इंटरनेशनल ट्रेड मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया है। वह पीपीएस 1996 कैडर के अधिकारी हैं। ट्रेनिंग के बाद 30 जून 1998 को उनकी यूपी पुलिस में नियुक्ति हुई।
निपुण अग्रवाल का हाथरस में एक वर्ष से अधिक कार्यकाल रहा। उनके कार्यकाल में 14 बार पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ की घटनाएं हुईं, जिनमें करीब 20 बदमाश घायल हुए। सात दिंसबर 2023 को उन्हें हाथरस के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी मिली थी। कारोबारियों, समाजसेवियों व अन्य लोगाें में उनकी छवि अच्छी रही। कार्यकाल के दौरान दो जुलाई को सिकंदराराऊ के फुलरई मुगलगढ़ी में साकार हरि बाबा के सत्संग के बाद भगदड़ हुई, जिसमें 121 लोगों की मृत्यु हुई थी।