सिकंदराराऊ (हसायन) 22 दिसंबर। कस्बा के कौडरा नगला विजन मार्ग पर स्थित एक निजी प्रापर्टी पर साप्ताहिक बाजार का आयोजन किया गया।साप्ताहिक बाजार में रविवार को साप्ताहिक बाजार में सुबह से ही कस्बा व देहात क्षेत्र के मध्यम निम्न वर्ग के महिला पुरूषो की भीड दिखाई दी।साप्ताहिक रविवार बाजार के आयोजन को लेकर कस्बा व देहात क्षेत्र के लिए महिला पुरूष युवक युवतियो को घरेलू जरूरत के सामान की पूर्ति हेतु खरीददारी करने के लिए काफी इंतजार रहता है।रविवार को सुबह से बाजार में महिला पुरूष युवक युवतियो के द्वारा घर के अलावा नित्य प्रयोग की जरूरत के सामान की खरीददारी करने के लिए भीड भाड दिखाई दी।