हाथरस-22 दिसंबर। शासन ने यूपी के 15 पुलिस अधिकारीयों के तबादले कर दिए है। हाथरस, बहराइच व बलिया सहित 9 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदल दिए गए है। हाथरस के पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल का तबादला हो गया है। निपुण अग्रवाल अब कमिश्नरेट लखनऊ पुलिस उपयुक्त बनाये गए है। वहीँ बाराबंकी में तैनात चिरंचीव नाथ सिन्हा हाथरस के नए एसपी होंगे।
एडीजी कानून-व्यवस्था एवं कार्मिक अमिताभ यश द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जौनपुर के एसपी अजय पाल शर्मा को प्रयागराज कमिश्नरेट में प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है। अंबेडकरनगर के एसपी डॉ. कौस्तुभ को जौनपुर का एसपी बनाया गया है। लखनऊ में पुलिस उपायुक्त केशव कुमार को अंबेडकरनगर का एसपी बनाया गया है। देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा और हाथरस के एसपी निपुन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। कासगंज की एसपी अपर्णा रजत कौशिक को अमेठी का एसपी बनाया गया है।