सासनी के नहलोई में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया, 15 दिसंबर को दुपट्टा से गला घोंटकर की थी हत्या
सासनी/हाथरस-22 दिसंबर। सासनी पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना सासनी क्षेत्र के ग्राम नहलोई के पास हुई हत्या की घटना का सफल खुलासा करते हुए घटना कारित करने वाले प्रकाश में आये 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
अवगत कराना है कि 15 दिसंबर को धर्मवीर सिंह पुत्र नौरंग सिंह निवासी ग्राम विदिरिका, इगलास जनपद अलीगढ़ द्वारा थाना सासनी पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि 15 दिसंबर कोअज्ञात लोगों द्वारा वादी के भाई सुरेश पुत्र नौरंग सिंह की दुपट्टा से गला घोंटकर हत्या कर दी है और शव को फूलसिंह उर्फ फूला निवासी नहलोई थाना सासनी के खेत के पास फेंक दिया है । जिसके सम्बन्ध में वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सासनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया एसपी निपुण अग्रवाल द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर योगेंद्र कृष्णा नारायण के नेतृत्व में घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी सासनी को निर्देशित किया गया । एसओजी एवं सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था । विवेचना के क्रम में टीमो द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी है । जिसके क्रम में गठित टीमो के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त धरातलीय साक्ष्य, टेक्निकल ऐड व प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं के संकलन के तहत आज सासनी पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई एक व्यक्ति की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले प्रकाश में आये अभियुक्त मनोज पुत्र चरन सिंह निवासी नहलोई थाना सासनी व रवि पुत्र जसवीर सिंह निवासी विदिरिका इगलास जनपद अलीगढ को सहजपुरा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है । सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 14 दिसंबर को अभियुक्त रवि पुत्र जसवीर सिंह निवासी विदिरिका थाना इगलास जनपद अलीगढ (जो मृतक के गांव का रहने वाला है) व मृतक सुरेश के बीच शराब खऱीदने को लेकर आपसी कहा सुनी हो गयी थी । रवि इस बात पर बुरा मान गया और अपने साथी मनोज पुत्र चरन सिंह निवासी नहलोई थाना सासनी जनपद हाथरस के साथ मिलकर मृतक सुरेश की हत्या की योजना बनाई । जिसके तहत 15 दिसंबर को जब मृतक ठेका देशी शराब, देदामई पर शराब लेने गया तभी योजनानुसार अभियुक्तगण रवि व मनोज उपरोक्त भी शराब के ठेके पर आ गये और ठेके से घटना स्थल तक मृतक का पीछा करते हुए मौका देखकर मृतक सुरेश के साथ पहले मारपीट की फिर बाद में उसी के साल से फन्दा खींचकर हत्या कर दी थी और अभियुक्तगण मौके से भाग गये थे । रवि व मनोज खेती मजदूरी का कार्य करते है, मृतक सुरेश राज मिस्त्री का काम करता था ।