हाथरस-22 दिसंबर। जिलाधिकारी राहुल पांडे व पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से जनपद में आयोजित पीसीएस की लिखित परीक्षा को सकुशल, नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों का भ्रमण, निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, ड्यूटी में लगे अधिकारी, कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आज जिलाधिकारी राहुल पांडे व पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से जनपद हाथरस में उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित करायी जा रही पीसीएस की लिखित परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत श्री रामबाग इण्टर कॉलेज, श्री अक्रूर इण्टर कॉलेज, सेठ फूल चन्द्र बागला पीजी कॉलेज, पी.बी.ए.एस. इण्टर कॉलेज, सेठ हरिश्चन्द्र गर्ल्स इण्टर कॉलेज, डी.आर.वी. इण्टर कॉलेज, श्री रामेश्वर दास अग्रवाल कन्या महाविद्यालय, सी.एल.आर.एन. सेकसरिया इण्टर कॉलेज, श्री मलिखान सिंह इण्टर कॉलेज आदि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया । इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस बल को चैक किया गया तथा सतर्कता के साथ ड्यूटी करते हुये परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों से वार्ता कर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इसके उपरांत ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बताया गया कि परीक्षा के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाये तथा परीक्षा केन्द्र के आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को ना आने दिया जाये, प्रवेश द्वारा पर तलाशी हेतु लगे कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कोई भी परीक्षार्थी बैग, कागज के टुकडे, पाठ्य सामग्री, ज्यामितीय बॉक्स, कॉपी, काला चश्मा, हैण्डबैग, खुला या पैक किया हुआ खाने का सामान, पैन ड्राइव, इलैक्ट्रोनिक पैन, ईयर फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, माइक्रोफोन, कैल्कुलेटर, मोबाइल फोन, अन्य किसी भी प्रकार के इलैक्ट्रोनिक गैजेट्स जिनसे मैसेज आदान प्रदान किया जा सके आदि प्रतिबन्धित सामग्री परीक्षा केन्द्र के अन्दर ना ले जायें । भ्रमण/निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा सम्बन्धित को सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से भी सतर्क दृष्टि रखते हुये परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा केन्द्र के आसपास अनावश्यक लोग इकट्ठा न होने दे तथा संदिग्ध लगे तो जाँच अवश्य की जाये तथा परीक्षा को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले अराजकतत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आज आयोजित पीसीएस परीक्षा की द्वतीय पाली के दृष्टिगत जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के साथ जनपद में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं नकलविहीन सम्पन्न कराए जाने के निर्देश दिए। परीक्षा केदो के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एमजी पॉलीटैक्निक, सेठ हरचरनदास कन्या इंटर कॉलेज, सरस्वती महाविद्यालय तथा सरस्वती इण्टर कालेज का भ्रमण कर यथा स्थिति का जायजा लिया और परीक्षा को पारदर्शी, नकलविहीन, एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के निर्देश दिये। परीक्षा केंद्रों के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे की जॉच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।