हसायन के गांव इन्द्रनगर सिकतरा में एक मुश्त समाधान ओटीएस योजना के पत्रक उपभोक्ताओ के घर पर वितरित करते हुए संविदा लाइनमैन स्तर का कर्मचारी हिमांशु कुशवाहा
फोटोस्थानीय विद्युत उपखंड चतुर्थ के अन्तर्गत विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात अवर अभियंता पुष्पेन्द्र कुमार सिंह विमल के द्वारा उपखंड अधिकारी शुभम सिंह के दिशा निर्देशन नेतृत्व में विद्युत उपभोक्ताओ को जागरूक करने के लिए घर घर ओटीएस योजना के पत्रक वितरित कराकर बकाएदार उपभोक्ताओ को बिल जमा कर छूट प्रदान कराए जाने के लिए जागरूक कर रहे है।विद्युत उपकेन्द्र हसायन पर तैनात संविदा स्तर के लाइन मैन टीजीटू कर्मचारियो के द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा बकाएदार उपभोक्ताओ को बिल जमा कराए जाने के लिए घर घर पहुंचकर कुंडी दरबाजा पर दस्तक देकर उपभोक्तओ के यहां पर पत्रक वितरित कर योजना की जानकारी देकर छायाचित्र वितरित करने के ओडियो वीडियो क्लिप के साथ छायाचित्र भी उपभोक्ताओ के साथ ले रहे है।जिससे विभागीय अधिकारी पूरी तरह से संजोकर रख रहे है।विद्युत विभाग के अधिकारियो कर्मचारियो के द्वारा ओटीएस एक मुश्त समाधान योजना के तहत लाभ प्राप्त कर बकाया बिल जमा करने से बच रहे बकाएदार उपभोक्ताओ के खिलाफ सघन संयोजन चैकिंग विच्छेदन अभियान चलाए जाने की पूरी तैयारी करने में व्यस्त दिखाई दे रहे है।इस संबंध में उपखंड अधिकारी एसडीओ हाइडिल विद्युत शुभम सिंह,अवर अभियंता पुष्पेन्द्र कुमार सिंह विमल ने बताया कि वर्तमान में विद्युत विभाग के मुखिया प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,ऊर्जा मंत्री डॉ.ए.के.सिंह के दिशा निर्देशन आदेश पर पैतालीस दिवस के लिए एक मुश्त समाधान योजना संचालित की जा रही है।इस योजना के सम्पन्न होने के बाद बकाया बिल जमा नही करने वाले उपभोक्ताओ को सूची से चिन्ह्रत कर उनके खिलाफ विभाग के द्वारा संयोजन विच्छेदन बकाया बसूली अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी।
स्थानीय विद्युत उपखंड चतुर्थ के अन्तर्गत स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र के ग्रामीण अंचल के विद्युत फीडर सीधामई से संचालित गांव इन्द्रनगर सिकतरा में विद्युत उपखंड अधिकारी शुभम सिंह,अवर अभियंता पुष्पेन्द्र सिंह विमल के दिशा निर्देशन पर एक मुश्त समाधान योजना के तहत ओटीएस शिविर का आयोजन किया।एक मुश्त समाधान योजना के तहत शिविर का आयोजन होने के दौरान ग्राम पंचायत इन्द्रनगर सिकतरा के अन्तर्गत आने वाले माजरा गांव निजामतपुर,ज्ञानपुर के बकाएदार उपभोक्ताओ को जैसे ही एक मुश्त समाधान योजना ओटीएस के शिविर संचालन की जानकारी हुई।तो तमाम बकाएदार उपभोक्ता अपने अपने बिल की पावती पर्ची लेकर रजिस्ट्रेशन पंजीकरण कराए जाने के लिए पहुंचे।बता दे कि विद्युत विभाग के स्थानीय विद्युत उपखंड अधिकारी शुभम सिंह अवर अभियंता पुष्पेन्द्र कुमार सिंह विमल के द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के संचालन होने से पूर्व अभियान चलाकर बकाएदार उपभोक्ताओ पर हजारो रूपए का बिल कई वर्ष का बिलर जमा नही करने पर संयोजन विच्छेदन कर दिए गए थे।पूर्व में संयोजन विच्छेदन किए जाने के दौरान एक मुश्त समाधान योजना के तहत आयोजित शिविर में अडतालीस बकाएदार उपभोक्ताओ के द्वारा ओटीएस पॉर्टल पर अपने अपने पंजीकरण कराए वही कुछ बकाएदार उपभोक्ताओ के द्वारा मौके पर बकाया बिल भी जमा किए गए।जेई पुष्पेन्द्र कुमार विमल ने बताया कि ओटीएस योजना के तहत आयोजित शिविर में अडतालीस बकाएदारों के द्वारा पंजीकरण कराए गए।ओटीएस शिविर में बकाएदारो से तीन लाख अडसठ हजार रूपए जमा कराकर बकाएदारों के संयोजन भी विच्छेदन कराए गए।
विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत उपखंड क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र हसायन के ग्रामीण अंचल के गांव रसूलपुर में विद्युत विभाग के स्थानीय अधिकारियो के द्वारा अवकाश के दिन शिविर का आयोजन कराया जाएगा।यह जानकारी विद्युत उपखंड अधिकारी एसडीओ विद्युत हाइडिल शुभम सिंह, अवर अभियंता पुष्पेन्द्र कुमार सिंह विमल ने देते हुए बताया कि एक मुश्त समाधान ओटीएस योजना के तहत ग्राम पंचायत भवन के कार्यालय परिसर में सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक शिविर का आयोजन कराया जाएगा।उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत रसूलपुर के अलावा उसके माजरा गांव रामनगरिया के बकाएदार उपभोक्ता अपना पंजीकरण शिविर में पहुंचकर काउंटर पर कराकर छूट के अन्तर्गत बकाया बिल में लाभ प्राप्त कर बिल जमा कर सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते है।