हाथरस 21 दिसंबर । समाजवादी पार्टी ने आज भाजपा सरकार और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ था, जिसे पार्टी ने संविधान और दलित-पिछड़े समाज के सम्मान पर हमला करार दिया। प्रदर्शन के दौरान समाजवादी कार्यकर्ता हाथों में डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें लेकर नारेबाजी कर रहे थे। “अंबेडकर जी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा की नीतियों और दलित विरोधी मानसिकता पर सवाल उठाए। पार्टी ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि गृह मंत्री अमित शाह डॉ. अंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के लिए सार्वजनिक माफी मांगें और उन्हें तत्काल मंत्रिमंडल से हटाया जाए। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि भाजपा की नीतियां संविधान विरोधी हैं और यह दलित, पिछड़े और वंचित समाज के खिलाफ साजिश का हिस्सा हैं। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुशवाहा, चौधरी भाजुद्दीन, मनोज यादव, रामनारायण काके, मुहर सिंह, ब्रजमोहन राही, अजय सिकरवार, शिवाली टाइगर, बनी सिंह बघेल, लल्लन बाबू, जैनुद्दीन, राणाप्रताप सिसोदिया, चिराग वार्ष्णेय, गौरव बघेल, मालिक यादव, सचिन अम्बेडकर, नीतेश यादव, वीनेश यादव, हाजी नबाब हसन, सतेन्द्र यादव, अशोक गोला सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह माफी नहीं मांगते और उन्हें पद से नहीं हटाया जाता, तो पार्टी देशव्यापी आंदोलन छेड़ेगी। नेताओं ने कहा कि भाजपा का दलित-विरोधी चेहरा अब जनता के सामने उजागर हो चुका है और 2027 के चुनाव में जनता इसका करारा जवाब देगी।