हाथरस 21 दिसंबर । मेरा युवा भारत, नेहरू युवा केन्द्र हाथरस युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में कलस्टर स्तरीय दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन जनता आदर्श इन्टर कॉलेज रूहेरी़ विकास खण्ड सासनी में किया गया। नेहरू युवा केन्द्र हाथरस द्वारा जनता आदर्श इन्टर कॉलेज रूहेरी़ विकास खण्ड-सासनी में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विकास खण्ड सासनी की टीमों ने प्रतिभाग किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता के प्रभारी एवं युवती मण्डल नगला दयानतपुर की अध्यक्षा मौनी रावत ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस की तरफ से यह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हमारे युवती मण्डल को सौंपा गया और हमने पूरे उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से हमें बडे स्तर पर युवाओं को जागरूक करने में सफलता प्राप्त हुई। उन्होने बताया कि स्थानीय रूहेरी, सठिया, महमूदपुर बरसै, नगला उम्मेद, सासनी, गदाखेडा, दयानतपुर आदि क्षेत्र के लगभग 200 से अधिक युवाओं ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस प्रतियोगिता के तहत कबड्डी, बॉलीबाल, कुश्ती, बैडमिंटन दौड़ व धीमी गति से साईकिल दौड आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें 400 मीटर पुरूष वर्ग की दौड में प्रथम स्थान विपिन, द्वितीय स्थान गगन एवं तृतीय स्थान कृष्णा कुमार ने प्राप्त किया। कबड्डी महिला वर्ग में रूहेरी विजेता एवं सासनी उपविजेता रही। वॉलीबाल पुरुष वर्ग सासनी विजेता एवं दयानतपुर उपविजेता रही। बालिका वर्ग धीमी गति साईकिल दौड़ में प्राची प्रथम, यशोदा द्वितीय एवं आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन बालिका वर्ग में मोहिनी प्रथम, यशोदा द्वितीय एवं रूबी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका प्रेमचन्द्र एवं संतोष तिवारी ने निभायी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा मनोज कुमार शर्मा खेल भारती के अध्यक्ष ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्न रहता है। स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है। इस प्रकार के कार्यक्रमोे से युवाओं को आगे बढने का अवसर प्राप्त होता है उन्होने कहा कि युवाओं के विकास के लिए विभिन्न प्रकार के खेल कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिए जिससे उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास हो। इस पकार के सभी कार्यक्रमों में युवाओं को बढचढ कर भाग लेना चाहिए।
डा प्रमोद कुमार कौशिक प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रतियोगिता में हार-जीत तो होती रहती है। जिन युवाओं ने प्रतियोगिता जीती है। वो बधाई के पात्र है। जिन्होंने कोई स्थान प्राप्त नहीं किया है। वो आगे अच्छा अभ्यास करें, उन्होंने कहा कि जब युवाओं का मन मस्तिष्क चुस्त दुरस्त होगा तभी नये भारत का निर्माण होगा। युवाओं को सफलता अपनी मेहनत से मिलती है। चाहे वह किसी भी स्तर पर हो। यदि मेहनत करोगे तो सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। मेहनत करने वाले को आगे बढने से कोई नहीं रोक सकता।
कार्यक्रम की प्रभारी मौनी रावत ने युवाओं को बताया कि ब्लाक स्तर पर विजेता युवाओं को जिला स्तर पर और जिला स्तर पर विजेता युवाओं को राज्य स्तर पर भाग लेने का मौका मिलेगा। उन्होने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार/मैडल़ एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में अजीत सिंह, सत्यवीर सिंह, रवेन्द्र कुमार शर्मा, रामकुमार, ललित कुमार, आदर्श चतुर्वेदी महिमा शर्मा, नीलम तिवारी, रजनी शर्मा, संगीता कौशिक, सुमन गुप्ता आदि का सहयोग सराहनीय रहा।