Hamara Hathras

Latest News


अलीगढ़ 20 दिसम्बर ।
 मंगलायतन विश्वविद्यालय व एसोसिएशन ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड फार्मेसी (एबीएपी) के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन वैज्ञानिक ने शोधकार्यों पर व्याख्यान एवं पोस्टर प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का आयोजन एबीएपी के महासचिव प्रो. केआरएस संबासिवा राव और संयोजक प्रो. रविकांत के निर्देशन में हुआ।

प्रो. आलोक धवन ने मंगलायतन विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को ज्ञान, विज्ञान और नवाचार का महाकुंभ बताते हुए कहा कि बायोमेडिकल के क्षेत्र में शोध को मेडिकल संस्थानों के साथ संबंध स्थापित कर बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। व्याख्यान में अमेरिका के प्रो. स्वामी मृथिनिति, प्रो. श्याम एस. मोहपात्रा, प्रो. सुभ्रा मोहपात्रा, सरदार पटेल विश्वविद्यालय गुजरात से आए डा. हितेन्द्र  एम पटेल, आईआईटी गुवाहाटी के डा. विशाल त्रिवेदी, बिट्स पिलानी, हैदराबाद के डा. के.वी.जी. चंद्रशेखर, नेशनल डेयरी इंस्टीट्यूट, करनाल से आए डा. धु्रबा मलाकर, हरि सिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश से आए डा चंद्रमा पी उपाध्याय, सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ पंजाब से आए डा. वी. बालाचंदर ने वैज्ञानिक अनुसंधानों की प्रस्तुति दी। वहीं शोध पोस्टर प्रस्तुतिकरण में युवा वैज्ञानिकों ने पोस्टर के माध्यम से आपने शोध कार्यो को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति दी गई, जिसका सम्मेलन में शिरकत कर रहे देश व विदेश वैज्ञानिकों ने जमकर लुत्फ लिया। संचालन कुलसुम सिद्दीकी ने किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के आयोजन में डा. मनोज वार्ष्णेय, तरुण शर्मा, डा. अशोक उपाध्याय, डा. दीपमाला, डा. स्वाति अग्रवाल, प्रो. सिद्धार्थ जैन, डा. रॉविन वर्मा, डा. दीपशिखा सक्सेना, डा. जितेन्द्र यादव, लव मित्तल, डा. सोनी सिंह, गोपाल राजपूत, डा. सौरभ मिश्रा, डा. नियति शर्मा, डा. पूनम रानी, डा. रवि शेखर, डा.नेहा रानी, मीनाक्षी बिष्ट, डा. विकास शर्मा, मनीष उपाध्याय, देबाशीष चक्रवर्ती का सहयोग रहा। अंतराराष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन के सफल आयोजन पर कुलसचिव ब्रिगेडियर समर वीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान डीन अकादमिक प्रो. राजीव शर्मा, आईक्यूएसी डारेक्टर डा. राजेश उपाध्याय, डारेक्टर, आईएलएसआर प्रो. जहीरूद्दीन, प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी, प्रो. फवाद खुर्शीद, प्रो. अशोक पुरोहित, प्रो. सुनील गुप्ता,  डा. आशुतोष सक्सेना आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page