सिकंदराराऊ (हसायन) 18 दिसंबर । कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत रसूलपुर में एक व्यक्ति के कृषि भूमि खेत में उपज रही गेहू की फसल में पडोसी का पालतू पिल्ला घुस जाने को लेकर कृषि भूमि खेत मालिक के द्वारा पिल्ला पालक के यहां पर पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी, जिससे एक महिला व उसके पति के सिर में किसी भारी वस्तु के लग जाने के कारण सिर फट जाने से रक्त की धारा प्रवाहित होने पर नामजद फरार हो गए। पीडित घायल दंपति के द्वारा कोतवाली पहुंचकर घटना के संबंध में लिखित तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। फिरोज खां पुत्र सुभाष ने कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए पुलिस को अवगत कराया कि सोलह दिसंबर की शाम को उसका पालतू पिल्ला गांव के ही एक व्यक्ति के खेत कृषि भूमि पर हो रही गेंहू की फसल में पहुंच जाने के दौरान कृषि भूमि खेत स्वामी के द्वारा उसके घर पर आकर खेत में खडी गेहू की फसल को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए अश्लील गाली-गलौज करने लगा। जब फिरोज ने विरोध किया तो नामजद व उसके परिवार के अन्य सदस्यो के द्वारा उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर ईट से सिर में प्रहार कर दिया, जिससे फिरोज के सिर में चोट लग जाने के दौरान रक्त की धारा प्रवाहित होने पर जब उसकी पत्नी रेनू उसे बचाने के लिए पहुंची।तो नामजदों के द्वारा उसके साथ भी मारपीट कर दी। पीडित दपंति ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस को अवगत कराए जाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार कराया।