सिकंदराराऊ (हसायन) 18 दिसंबर । कोतवाली क्षेत्र के गांव बांण के दलित समुदाय के मजदूर वर्ग के पीडित परिवार के सदस्यो के साथ न्यायालय में विचाराधीन दो मुकद्दमों में फैसला करने के उदेश्य को लेकर गांव के ही नामजद आरोपित व उनके परिजनो के द्वारा आए दिन उत्पीडन किए जाने से तंग होने के मामले में पुलिस के द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नही किए जाने से व्यथित परिवार के द्वारा गांव से पलायन कर लिए जाने के संबंध में एक शिकायती पत्र रजिस्ट्रड पंजीकृत डाक से हाथरस जनपद के पुलिस अधीक्षक के यहां पर भेजा है। दलित समुदाय के मजदूर वर्ग के व्यक्ति ऊदल सिंह पुत्र रोशन सिंह निवासी गांव बांण ने रजिस्ट्रड पंजीकृत डाक से पुलिस अधीक्षक हाथरस निपुण अग्रवाल के यहां पर शिकायती पत्र भेजते हुए शिकायती पत्र में पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल को अवगत कराते हुए लिखा है कि गांव के ही कुछ नामजद आरोपित व उनके परिजनो के खिलाफ न्यायालय में विचाराधीन दो अलग अलग मुकद्दमों में फैसला करने के उदेश्य से नामजद आरोपित व उनके परिजनो के द्वारा पिछले दो वर्षो से लगातार उत्पीडन मारपीट आदि किए जा रहे है। एसपी को भेजे शिकायती पत्र में लिखा है कि छह मार्च को प्रार्थी पीडित के खेत के कुलवा संख्या शून्य आठ को बंद कर दिया जिससे प्रार्थी की फसल सूख गयी।
उक्त लोगो ने उसके साथ मारपीट की जिसकी सूचना तहसील दिवस में प्रार्थी के द्वारा दी गई।इक्कतीस जनवरी 2024 को प्रार्थी की पत्नी,बेटी के साथ मारपीट कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज मारपीट की।इक्कतीस जनवरी 2024 को थाना हसायन में सूचना एवं डायल एक सौ बारह पर सूचना दिए जाने के दौरान पुलिस को बुलाए जाने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नही हुई।एक फरवरी 2024 को उपरोक्त नामजदों के द्वारा मारपीट कर दी गई।पुलिस के द्वारा दो पार्टियो के खिलाफ एक सो इक्यावन शांति भंग सीआरपीसी की कार्यवाही कर दी।जिसमें प्रार्थी चुटैल था,उसका डाक्टरी मुआयना भी नही कराया गया और मुकद्दमा भी नही लिखा गया।इक्कीस अक्तबूर 2024 को प्रार्थी का बेटा कर्ण कुमार दवा लेने के गांव में ही जा रहा था तो उक्त सभी मुल्जिमानों ने मारपीट कर दी एवं जाति सूचक गालियां दी, जिसकी सूचना घटना वाले दिन लिखित में पुलिस को दी।मगर आज तक कोई कार्यवाही नही की।घटना दिनांक बारह दिसंबर 2024 को प्रार्थी व उसकी पत्नी अखिलेश देवी हाथरस तारीख पर आए तो प्रार्थी की बेटी के साथ मुल्जिमानों ने घर में घुसकर मारपीट व जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर अपमानित किया।
उपरोक्त के संबंध में प्रार्थी ने थाना हसायन में खिलकर सूचना देकर आया और आज तक कोई कार्यवाही नही हुई।पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नही किए जाने के कारण मुल्जिमान बेखौफ है क्योंकि थाना हसायन पुलिस मुल्जिमानों के दबंग होने के कारण उन्ही से बात करती है।मुल्जिमानों के परिवार का ही एक सदस्य थाना हसायन में ही पुलिस मित्र बना हुआ है।इसीलिए पुलिस उक्त मुल्जिमान के खिलाफ कोई कार्यवाही नही करना चाहती है।प्रार्थी व उसका परिवार डरा हुआ है,वह उसकी हत्या करने की धमकी दे रहे है।पुलिस कार्यवाही नही करना चाहती है जिससे तंग आकर प्रार्थी बच्चो सहित गांव से पलायन करने के लिए मजबूर है।पीडित प्रार्थी ने परिवार व प्रार्थी की जानमाल की सुरक्षा की पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल से शिकायती पत्र के माध्यम से गुहार लगाई है।