सिकंदराराऊ (हसायन) 18 दिसंबर । विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत इटर्नी के माजरा गांव बदनपुर में चकबंदी विभाग के अधिकारियो कर्मचारियो के द्वारा चकबंदी के कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।चकबंदी के कार्य को प्रारंभ किए जाने से पूर्व ग्राम पंचायत के परिषदीय विद्यालय में ग्रामीण काश्तकार किसान वर्ग के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के उपरांत चकबंदी विभाग के अधिकारी कर्मचारियो के द्वारा ग्रामीणों के खेत पर पहुंचकर वास्तविक स्थिति खेत कृषि भूमि की दिशा,दशा देखने के दौरान कृषि भूमि की मालियत का निर्धारण किया। चकबंदी विभाग की कार्य प्रक्रिया के दौरान परिषदीय विद्यालय में आयोजित बैठक में सहायक चकबंदी अधिकारी एसीओ मनोज कुमार, कानूनगो नीरज शर्मा, चकबंदी लेखपाल राकेश कुमार शर्मा के द्वारा काश्तकार किसान वर्ग के ग्रामीणों को गांव बदनपुर में होने वाले चकबंदी के कार्य प्रक्रिया को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी देकर काश्तकार किसान वर्ग के ग्रामीणों को भलीभांति समझाया। काश्तकार किसान वर्ग के ग्रामीणों ने चकबंदी अधिकारी व कर्मचारियो से प्रत्येक कृषि भूमि के लिए चकरोड व नाली दिए जाने की बात रखी। सहायक चकबंदी अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा काश्तकार किसान वर्ग के ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया।सहायक चकबंदी अधिकारी मनोज कुमार ने काश्तकार किसान वर्ग के ग्रामीणों के साथ बैठक करने के उपरांत कृषि भूमि प्रत्येक काश्तकार किसान के खेत पर पहुंचकर खेत की वास्तविक स्थिति का आकंलन कर कृषि भूमि खेत की मालियत कीमत निर्धारण का कार्य किया। चकबंदी कार्य प्रक्रिया के दौरान काश्तकार किसान वर्ग के ग्रामीणों के द्वारा बताई गई समस्याओं का भी मौके पर निस्तारण कर समाधान किया।चकबंदी कार्य प्रक्रिया के दौरान गांव की चकबंदी कमेटी के किसान काश्तकार जनप्रतिनिधि के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।