हाथरस 17 दिसंबर । आज व्यापार मंडल और हाथरस गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की संयुक्त बैठक हुई। दोनों के अध्यक्षों द्वारा राहुल गुप्ता का सम्मान किया गया। ट्रांसपोर्ट ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट द्वारा निर्विरोध नियुक्त किए गए मैनेजिंग कमेटी के अंदर राहुल गुप्ता को स्थान मिला, जिसका सभी व्यापारियों और सभी ट्रांसपोर्टर ने स्वागत किया। स्वागत के दौरान अपनी बातों को रखते हुए व्यापार संगठन व ट्रांसपोर्ट संगठन द्वारा आवाज उठाई गई। अगर किसी अधिकारी द्वारा हाथरस जिले में कोई प्रताड़ना की जाती है, तो सभी व्यापारी और ट्रांसपोर्टर एक मत होकर इसका विरोध करेंगे और डटकर सामना करेंगे। किसी भी परिस्थिति में पीछे नहीं हटेंगे । बैठक में कमल कांत दोबारावल प्रदेश संगठन मंत्री, संजीव आंधीवाल जिला कोषाअध्यक्ष, तरुण पंकज नगर अध्यक्ष, राम अग्रवाल नगर महा मंत्री, लोकेश अग्रवाल नगर सयुक्त महा मंत्री, सुरेंद्र वार्ष्णेय जिला युवा नगर अध्यक्ष, जितेंद्र अग्रवाल, योगेश वार्ष्णेय युवा नगर अध्यक्ष, वासुदेव वार्ष्णेय युवा नगर महा मंत्री, अनिल वार्ष्णेय युवा नगर कोशा अध्यक्ष, मोहित वार्ष्णेय मंत्री, संजीव वार्ष्णेय मंत्री, नवजोत शर्मा ट्रांसपोर्टेशन जिलाध्यक्ष, अरुण जैन कोषाध्यक्ष ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन संरक्षक दल, प्रदीप सारस्वत, राजू मलिक, हरीश गुलाटी जिला अध्यक्ष, दीपक शर्मा संगठन जिला महासचिव, राहुल गुप्ता, विष्णु, अमित बंसल, रामकुमार गौड़ संगठन मंत्री (बंटी भैया), मीडिया प्रभारी करन जैन मौजूद रहे।