सासनी 17 दिसंबर । थाना सासनी पुलिस ने गाँव रघनिया में हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से अवैध असलहा कारतूस बरामद हुए हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमे एक व्यक्ति शादी की सालगिरह समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करते हुए दिख रहा था। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा वीडियों में हर्ष फायरिंग करते हुए दिख रहे व्यक्ति की पहचान कर तत्काल विधिक कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सासनी को निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में आज थाना सासनी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वायरल वीडियों में हर्ष फायरिंग करते हुए दिख रहे चमन पुत्र मप्रकाश निवासी ग्राम रघनियाँ थाना सासनी को सुरतगढी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से तमंचा 315 बोर एवं 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ मे वायरल वीडियो के सम्बन्ध मे बताया कि उक्त वीडियो करीब 8-9 माह पुराना है ।